Arvind Kejriwal on Murli Manohar Joshi: मंगलवार को भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने दावा कहा कि भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.
नई दिल्ली. भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपने स्टार प्रचारकों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के जारी होते ही एक नया विवाद खड़ा हो गया है क्योंकि लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं का नाम नहीं है.सबसे ज्यादा विवाद मुरली मनोहर जोशी और लाल कृष्ण आडवानी के नाम पर हो रहा है. लिस्ट आते ही मुरली मनोहर जोशी ने कानपुर के लोगों के लिए संदेश दिया कि उन्हें पार्टी ने कानपुर ही नहीं बल्कि कहीं से भी चुनाव लड़ने से मना कर दिया है.
इसपर विवाद छिड़ते ही विपक्ष ने भी भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधना शुरू कर दिया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुरली मनोहर जोशी और लाल कृष्ण आडवानी को टिकट ना मिलने पर टिप्पणी करते हुए कई ट्वीट किए. उन्होंने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, मोदी जी ने जिस तरह अपने बुजुर्गों-आडवाणी जी और मुरली मनोहर जी-का अपमान किया है, ये हिंदू संस्कृति के बिलकुल खिलाफ है. हिंदू धर्म में हमें अपने बुज़ुर्गों का सम्मान करना सिखाया गया है.
मोदी जी ने जिस तरह अपने बुज़ुर्गों – आडवाणी जी और मुरली मनोहर जी- का अपमान किया है, ये हिंदू संस्कृति के बिलकुल ख़िलाफ़ है।
हिंदू धर्म में हमें अपने बुज़ुर्गों का सम्मान करना सिखाया गया है। https://t.co/glqaGLea09
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 26, 2019
उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, जिन्होंने घर बनाया उन्ही बुजर्गो को घर से निकाल दिया? जो अपने बुजर्गो का नही हो सकता वो किसका होगा? क्या यही भारतीय सभ्यता है? हिन्दू संस्क्रति तो ये नही कहती कि बुजर्गों को बेज्जत करो. देश के लोगो मे चर्चा है कि मोदी जी आडवाणी जोशी और सुषमा की बेज्जती क्यो कर रहे है?
जिन्होंने घर बनाया उन्ही बुजर्गो को घर से निकाल दिया? जो अपने बुजर्गो का नही हो सकता वो किसका होगा? क्या यही भारतीय सभ्यता है? हिन्दू संस्क्रति तो ये नही कहती कि बुजर्गों को बेज्जत करो
देश के लोगो मे चर्चा है कि मोदी जी आडवाणी जोशी और सुषमा की बेज्जती क्यो कर रहे है? https://t.co/bcU1uZbK69
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 26, 2019
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा, भाजपा ने आडवाणी, जोशी और सिन्हा जैसे वरिष्ठ नेताओं के साथ कैसा व्यवहार किया है, इसे देखते हुए मैं कह सकता हूं कि तथाकथित परिवार चलाने वाली पार्टियां अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ अधिक सम्मान के साथ पेश आती हैं.
Looking at how the BJP has treated senior leaders like Advani Sb, Joshi Sb & Sinha Sb I can safely say so called family run parties treat their senior leaders with far more respect.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) March 26, 2019