Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Arvind Kejriwal Most Popular on Twitter: ट्विटर पर सबसे पॉपुलर मुख्यमंत्री हैं अरविंद केजरीवाल, लिस्ट में बीजेपी के दो सीएम

Arvind Kejriwal Most Popular on Twitter: ट्विटर पर सबसे पॉपुलर मुख्यमंत्री हैं अरविंद केजरीवाल, लिस्ट में बीजेपी के दो सीएम

Arvind Kejriwal Most Popular on Twitter: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ट्विटर पर सबसे पॉपुलर मुख्यमंत्री हैं. उनके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का नंबर है.

Advertisement
lok sabha 2019 elections
  • March 22, 2019 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ट्विटर पर सबसे पॉपुलर सीएम हैं. उनके 14.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. पिछले कुछ वर्षों में ट्विटर में यह बदलाव देखा गया है कि कैसे राजनेता अपने फॉलोअर्स और समाज के साथ बातचीत करते हैं. केजरीवाल ने नवंबर 2011 में ट्विटर जॉइन किया था.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, जिन्हें 4.77 मिलियन फॉलोअर्स हैं. नीतीश कुमार किसी हैंडल को रीट्वीट नहीं करते. वह ज्यादातर सार्वजनिक सभा, सरकारी कार्यक्रम या लोगों को किसी खास त्योहार पर मुबारकबाद देते हैं. अब तक कुमार 3 हजार से ज्यादा ट्वीट कर चुके हैं. औसतन वह हर दिन एक ट्वीट करते हैं.

तीसरा नंबर आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू का है, जो अक्टूबर 2009 में ट्विटर पर आए थे. उनके 4.19 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 2019 में चंद्रबाबू नायडू ने काफी ट्वीट किए हैं, औसतन 25. वह अन्य राजनेताओं के ट्वीट रीट्वीट नहीं करते. चौथे नंबर पर हैं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, जिनके 3.61 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अब तक योगी 8 हजार ट्वीट कर चुके हैं. योगी भी किसी अन्य राजनेता को रीट्वीट नहीं करते.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस लिस्ट में पांचवे पायदान पर हैं. ट्विटर पर 3.42 मिलियन फॉलोअर्स वाले फणनवीस लगातार सीएमओ महाराष्ट्र, बीजेपी महाराष्ट्र और लाइव मीटिंग्स को रीट्वीट करते हैं. वहीं छठे नंबर पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी हैं, जिनके 3.23 मिलियन फॉलोअर्स हैं. मई 2014 में वह ट्विटर पर आई थीं. अब तक उन्होंने 5 हजार ट्वीट किए हैं. वह किसी नेता को रीट्वीट नहीं करतीं. लेकिन खास मौकों पर लोगों को मुबारकबाद और नामी हस्तियों को श्रद्धांजलि देती हैं.

Social Media Reaction On Sam Pitroda Remark: बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले सैम पित्रोदा के खिलाफ सोशल मीडिया पर चला #JantaMaafNahiKaregi ट्रेंड

Gautam Gambhir To Join BJP: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने थामा बीजेपी का हाथ, बोले- पीएम नरेंद्र मोदी की सोच से प्रभावित हूं

Tags

Advertisement