Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मिले अरविंद केजरीवाल, अध्यादेश मामले में मांगा JMM का समर्थन

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मिले अरविंद केजरीवाल, अध्यादेश मामले में मांगा JMM का समर्थन

रांची। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज रांची में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की है. इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP सांसद संजय सिंह मौजूद रहे. सोरेन से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्र के अध्यादेश मामले में […]

Advertisement
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मिले अरविंद केजरीवाल, अध्यादेश मामले में मांगा JMM का समर्थन
  • June 2, 2023 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रांची। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज रांची में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की है. इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP सांसद संजय सिंह मौजूद रहे. सोरेन से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्र के अध्यादेश मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा का समर्थन मांगा. बता दें कि इससे पहले केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल देश के कई बड़े विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं.

इन विपक्षी नेताओं से भी की मुलाकात

इससे पहले केजरीवाल ने 22 मई को दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. इसके बाद 23 को वे कोलकाता में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मिले थे, फिर 24 को केजरीवाल मुंबई पहुंचे, यहां उन्होंने मातोश्री पहुंचकर शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. 25 को AAP संयोजक ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से उनके मुंबई में स्थित आवास पर मुलाकात की.

केंद्र सरकार लेकर आई है अध्यादेश

गौरतलब है कि, केंद्र सरकार ने शुक्रवार देर रात अध्यादेश जारी कर सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले को पलट दिया, जिसके तहत सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार अरविंद केजरीवाल सरकार को दिया था. अध्यादेश के मुताबिक, दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए नेशनल कैपिटल सिविल सर्विसेज अथॉरिटी बनाई जाएगी. इसमें तीन सदस्य- मुख्यमंत्री, दिल्ली के मुख्य सचिव और प्रमुख गृह सचिव होंगे. यह कमेटी बहुमत के आधार पर कोई भी फैसला लेगी. अगर कमेटी में फैसले को लेकर कोई विवाद पैदा होता है तो अंतिम फैसला उपराज्यपाल करेंगे. अब 6 महीने के अंदर संसद में इससे जुड़ा कानून भी बनाया जाएगा.

दिल्ली: केंद्र ने SC के फैसले को पलटा, LG के पास ही रहेंगे ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार, अध्यादेश जारी

दिल्ली: केंद्र के अध्यादेश पर भड़की AAP, संजय सिंह बोले- PM ने फिर साबित किया वे तानाशाह हैं

Advertisement