Charanjeet singh Channi पंजाब. Charanjeet singh Channi पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को अवैध बालू खनन मामलें से अभी राहत नहीं मिली है. दरअसल पहले ख़बरें सामने आई थी कि उन्हें रोपड़ प्रशासन से क्लीन चीट मिल गई है लेकिन रोपड़ की DC सोनाली गिरी ने खुद इस मामले पर बयान जारी किया है. […]
पंजाब. Charanjeet singh Channi पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को अवैध बालू खनन मामलें से अभी राहत नहीं मिली है. दरअसल पहले ख़बरें सामने आई थी कि उन्हें रोपड़ प्रशासन से क्लीन चीट मिल गई है लेकिन रोपड़ की DC सोनाली गिरी ने खुद इस मामले पर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि अभी अवैध बालू खनन मामलें में जांच पूरी नहीं हुई है, उन्होंने कहा है कि इस मामलें में स्थिति रिपोर्ट मांगी गई थी, जिसमें इस बात का कही भी जिक्र नहीं किया है कि हमारी जांच पूरी हो गई है. उन्होंने बताया कि जांच अभी भी जारी है और प्राथमिकी की भी जांच की जा रही है. उनकी स्टेटस रिपोर्ट है जिसे कांग्रेस क्लीन चिट देने का दावा कर रही है.’
विधानसभा चुनाव से पहले सीएम चन्नी को प्रशासन से सुबह क्लीन चीट मिलने की खबर के बाद उन्होंने अरविन्द केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने केजरीवाल और AAP नेताओं की तुलना ब्रिटिश शासन से करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पंजाब को लूटने आई है. चन्नी ने कहा, ‘अंग्रेज भारत को लूटने आए थे, वैसे ही केजरीवाल और उनका दिल्ली परिवार जैसे राघव चड्ढा और अन्य बाहरी लोग पंजाब को लूटने आए हैं. लेकिन पंजाब उन्हें उनकी जगह दिखाएगा, जैसे उसने मुगलों और अंग्रेजों को दिखाई थी.’
रोपड़ की डीसी चाहें जो दावा करें, खबर है कि जो रिपोर्ट दी गई है उसमें सीएम चन्नी को क्लीन चिट देने जैसी ही भाषा है और उसी आधार पर चन्नी पाक साफ होने का दावा कर रहे हैं.