Arvind Kejriwal Launches AK App: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक ऐप लॉन्च किया है. ये ऐप आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ फर्जी खबर को रोकने में मदद करेगा.आप के अधिकारियों ने कहा कि AKApp का मकसद लोगों के साथ जुड़ाव करना है और साथ ही सरकार के कार्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचाना है. मोबाइल फोन एप्लिकेशन चुनाव से पहले लॉन्च किया गया है.
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को शहर के लोगों और आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क में रहने के लिए अपना स्वयं का मोबाइल एप्लिकेशन एके ऐप लॉन्च किया. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. अरविंद केजरीवाल द्वारा लॉन्च किया गया एके ऐप इंग्लिश और हिंदी में उपलब्ध है. यह आम आदमी पार्टी की जर्नी और उसकी उपलब्धियों को संघर्ष दर्शाता है.
इस ऐप के माध्यम से लोग आगामी चुनाव कार्यक्रमों और दिल्ली सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. एके ऐप के जरिए लोग दिल्ली सरकार के कामों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. सभी इवेंट्स को भी इस पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. केजरीवाल ने लॉन्च के दौरान कहा कि गवर्नेंस का दिल्ली मॉडल सीधे उपलब्ध होगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि फेक न्यूज से निपटने के लिए, यह ऐप काम आएगा.बहुत बार गलत खबरें फैलती हैं. ऐसे में ऐप मददगार साबित होगा. ऐप पूरे आंदोलन को दर्शाता है जिसके माध्यम से पार्टी बनाई गई थी.
I am pleased to launch the AK App to stay directly in touch wid u
Latest news abt AAP & what makes Delhi Model of governance so impactful. Whenever there's an attempt to spread false propaganda against us, we'll share the truth thru the App#DownloadAKapp https://t.co/6D9XOD9D2G pic.twitter.com/xzRne7yCei
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 16, 2019
Some interesting feat. of the AK Mobile App!
✅Get verified news
✅ Exclusive access to Arvind Kejriwal’s public events:
✅ Live TV:
✅ Delhi Model of Governance
✅Truth vs. Propaganda
✅Join Team Kejriwal#DownloadAKApp at https://t.co/zY0UL5d8M7 pic.twitter.com/fKtOIaFD7m— AAP (@AamAadmiParty) October 16, 2019
सीएम केजरीवाल ने कहा कि ऐप की सहायता से स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, बिजली, सीसीटीवी और सड़क की जानकारी लोगों तक पहुंचेगी. उन्होंने आगे कहा कि आज एके-ऐप लॉन्च करने की खुशी है. आप देश की नई पार्टी है, जो युवाओं की पार्टी है. अन्ना आंदोलन के वक्त से ही सोशल मीडिया का प्रयोग आम आदमी पार्टी करती हुई आई है.