CM Channi पंजाब. CM Channi पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को बालू खनन मामलें में क्लीन चीट मिल चुकी है. उन्हें रोपड़ प्रशासन ने बालू खनन मामलें से राहत दी है . इस खबर के मिलते ही सीएम चन्नी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अरविन्द […]
पंजाब. CM Channi पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को बालू खनन मामलें में क्लीन चीट मिल चुकी है. उन्हें रोपड़ प्रशासन ने बालू खनन मामलें से राहत दी है . इस खबर के मिलते ही सीएम चन्नी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने मुझपर कई आरोप लगाने के प्रयास किए, लेकिन इसके बावजूद भी मेरा कुछ नहीं बिगड़ा, क्योकि मेरी छवि साफ़ है. उन्होंने आगे कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने राज्यपाल से भी मेरे खिलाफ शिकायत की, जिसके बाद उन्होंने जांच के आदेश दिए.’
British had come to loot India, likewise, Kejriwal and his Delhi family such as Raghav Chadha and other outsiders have come to loot Punjab. But Punjab will show them their place, like it did to Mughals, British: Punjab CM Channi#PunjabElections2022 pic.twitter.com/nIVtw7SpXz
— ANI (@ANI) February 13, 2022
विधानसभा चुनाव से पहले सीएम चन्नी प्रशासन से क्लीन चीट मिलने के बाद अरविन्द केजरीवाल पर जमकर बरसे, उन्होंने केजरीवाल और AAP नेताओं की तुलना ब्रिटिश शासन से करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पंजाब को लूटने आई है. चन्नी ने कहा, ‘अंग्रेज भारत को लूटने आए थे, वैसे ही केजरीवाल और उनका दिल्ली परिवार जैसे राघव चड्ढा और अन्य बाहरी लोग पंजाब को लूटने आए हैं. लेकिन पंजाब उन्हें उनकी जगह दिखाएगा, जैसे उसने मुगलों और अंग्रेजों को दिखाई थी.’
इससे पहले अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब में अपने एक कार्यक्रम के दौरान सीएम चन्नी पर गंभीर आरोप लगाए थे, उन्होंने कहा कि राघव चड्ढा ने बताया था कि चन्नी के विधानसभा क्षेत्र चमकौर साहिब में कैसे बालू का अवैध खनन हो रहा है. लेकिन इसपर चन्नी साहब ने कोई कार्रवाई नहीं की और खुद अपने भांजे को बचाने में लगे हुए है. जो लोग खुद इस तरह की अवैध रेत खनन में शामिल है, वे लोग प्रदेश का क्या विकास करेंगे।