नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले है. इसी को लेकर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी जंग चरम पर है. सभी पार्टियों के नेता अपनी पार्टी की चुनावी जीत सुनिश्चित करने के लिए एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस बीच ‘क्रिसमस’ डे के मौके पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मतदाताओं के बीच ‘सांता अवतार’ में नजर आए.
इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने एक्स पोस्ट पर कुछ सेकेंड का एक वीडियो सबके साथ शेयर किया है. इस वीडियो में आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ‘सांता की पोशाक’ में नजर आ रहे हैं. आप की ओर से जारी किए गए इस वीडियो की खासियत यह है कि इसमें पार्टी नेताओं ने न सिर्फ अरविंद केजरीवाल को दिलचस्प अंदाज में सभी को क्रिसमस की बधाई देते हुए दिखाया है, बल्कि इसके जरिए पार्टी के तमाम एजेंडे को सामने लाने का काम भी किया है. केजरीवाल का ये तरीका बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को हैरान करने वाला है.
सांता अवतार में अरविंद केजरीवाल दिल्लीवासियों को क्रिसमस पर मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, महिलाओं के लिए मुफ्त डीटीसी बस सेवा, मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा, संजीवनी योजना और दिल्ली मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का तोहफा देते नजर आ रहे हैं। वीडियो के जरिए उन्होंने मतदाताओं को साफ संदेश दिया है कि अगर वे आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करेंगे तो सभी जनकल्याणकारी योजनाएं जारी रहेंगी. अगर ऐसा नहीं किया गया तो बीजेपी इसे रोक देगी.
ये भी पढ़ें: नीतीश-चिराग करेंगे खेला, दिल्ली चुनाव में BJP का पलड़ा भारी, केजरीवाल की बढ़ेगी टेंशन!
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…