नई दिल्लीः शराब घोटाले मामले में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि उनकी ईडी रिमांड आज खत्म हो रही है। कोर्ट ने पहले उनको 6 दिन की रिमांड पर भेजा था। उसके बाद ईडी ने फिर से रिमांड बढ़ाने की मांग कि थी जिसके […]
नई दिल्लीः शराब घोटाले मामले में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि उनकी ईडी रिमांड आज खत्म हो रही है। कोर्ट ने पहले उनको 6 दिन की रिमांड पर भेजा था। उसके बाद ईडी ने फिर से रिमांड बढ़ाने की मांग कि थी जिसके बाद उनको 1 अप्रैल तक ईडी रिमांड पर भेज दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक ईडी आगे की रिमांड नहीं मांगेंगी। ऐसी में अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा जा सकता है।
ईडी ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल जवाब देने में टालमटोल कर रहे हैं और अपने डिजिटल उपकरणों के पासवर्ड की जानकारी नहीं दे रहे हैं। बता दें कि सीएम केजरीवाल को ईडी ने इस मामले में 21 मार्च को अरेस्ट किया था और बाद में अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक हिरासत में भेज दिया था। केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जांच में सहयोग करना चाहते हैं, लेकिन ईडी के आधारों पर नहीं, जिसके लिए एजेंसी उनकी हिरासत अवधि बढ़ाने का आग्रह कर रही है।
इस बीच ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में शनिवार को दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता कैलाश गहलोत से लगभग पांच घंटे पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया। बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति अब रद्द हो चुकी है। नजफगढ़ से आम आदमी पार्टी के विधायक गहलोत और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में परिवहन, गृह और कानून मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।