Arvind Kejriwal: दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल को बीजेपी मुख्यालय जाने से रोका, प्रदर्शन खत्म

नई दिल्ली। Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी के नेताओं को एक के बाद एक जेल में डालने के विरोध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मिशन झाड़ू के तहत आप नेताओं पर कार्रवाई हो रही है। उन्होेंने कहा कि बीजेपी […]

Advertisement
Arvind Kejriwal: दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल को बीजेपी मुख्यालय जाने से रोका, प्रदर्शन खत्म

Arpit Shukla

  • May 19, 2024 1:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली। Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी के नेताओं को एक के बाद एक जेल में डालने के विरोध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मिशन झाड़ू के तहत आप नेताओं पर कार्रवाई हो रही है। उन्होेंने कहा कि बीजेपी आपरेशन झाड़ू चला रही है। जो कुछ करवा रहे हैं, वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद AAP के बैंक अकाउंट सीज किए जाएंगे।

बीजेपी कार्यालय जाने से रोका गया

आप के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के खिलाफ मार्च शुरू किया, लेकिन पुलिस द्वारा उनको रोक दिया गया। इससे पहले उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी, ये रोज-रोज जेल का खेल खेलना बंद कीजिए और हम आपके दफ्तर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि पूरी आम आदमी पार्टी को ही एक साथ अरेस्ट कर लीजिए।

पुलिस ने दी कार्रवाई की चेतावनी

भाजपा के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में मार्च के बीच दिल्ली पुलिस की तरफ से लगातार अनाउंसमेंट की जा रही है कि इलाके में धारा 144 लगी है। इस जगह को जल्दी खाली कर दिया जाए। पुल्स कह रही है कि यहां इकट्ठा होना गैर कानूनी है। प्रतिबंधित जगह खाली न करने पर कानूनी कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें-

Swati Maliwal Case: दिल्ली की मंत्री आतिशी का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा – स्वाति मालीवाल को इस्तेमाल कर…

Advertisement