Arvind Kejriwal: क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची अरविंद केजरीवाल के आवास

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को CM अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंची। बता दें कि आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप के मामले(Arvind Kejriwal) में क्राइम ब्रांच के एसीपी केजरीवाल को नोटिस देने उनके घर पहुंचे हैं। अरविंद केजरीवाल ने ये लगाया था आरोप सूत्रों के अनुसार, […]

Advertisement
Arvind Kejriwal: क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची अरविंद केजरीवाल के आवास

Janhvi Srivastav

  • February 2, 2024 8:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को CM अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंची। बता दें कि आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप के मामले(Arvind Kejriwal) में क्राइम ब्रांच के एसीपी केजरीवाल को नोटिस देने उनके घर पहुंचे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने ये लगाया था आरोप

सूत्रों के अनुसार, अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि बीजेपी पार्टी(Arvind Kejriwal) उनके विधायकों को खरीद की कोशिश कर रही है। इस दौरान केजरीवाल का यह कहना था कि उनके 21 विधायकों को तोड़ने की योजना है और इस संबंध में उनके सात विधायकों से संपर्क भी किया गया है।

दरअसल, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि बीजेपी, आम आदमी पार्टी के विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दे रही है और उनके सात विधायकों को तोड़ने की कोशिश की गई। इस पर आतिशी ने कहा था कि सही समय आने पर वे ऑडियो क्लिप जारी करेंगे।

BJP का पलटवार

बता दें कि बीजेपी ने इन आरोपों का खंडन किया है और आम आदमी पार्टी से उन विधायकों के नाम बताने के लिए कहा है, जिन विधायकों से कथित तौर पर बीजेपी ने संपर्क किया था। इस दौरान दिल्ली बीजेपी के सचिव हरिश खुराना ने आतिशी को चुनौती दी है कि वो उनके नाम का खुलासा करें, जिन विधायकों से बीजेपी ने संपर्क किया था। वहीं बीजेपी का कहना है कि इस तरह के आरोपों से आप पार्टी असली मुद्दों से ध्यान भटकाने में लगी है।

ये भी पढ़ें:

स्टेट सिलेक्शन बोर्ड ओडिशा की तरफ से 2064 पदों पर निकाली गई भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Gate Exam Preparation Tips: ऐसे करें GATE परीक्षा की तैयारी, मिलेगी सफलता

IBPS SO Prelims Scorecard 2023 Released: आईबीपीएस एसओ का स्कोरकार्ड हुआ जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

Advertisement