नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार सीएम केजरीवाल की ईडी द्वारा हिरासत मांगने संबंधी अर्जी पर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट कुछ देर बार ऑर्डर जारी करेगा। बता दें कि ई़डी ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की 10 दिन […]
नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार सीएम केजरीवाल की ईडी द्वारा हिरासत मांगने संबंधी अर्जी पर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट कुछ देर बार ऑर्डर जारी करेगा। बता दें कि ई़डी ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की 10 दिन की हिरासत का अनुरोध करते हुए कहा कि वह घोटाला में शामिल पार्टी के नेताओं के साथ मुख्य साजिशकर्ता है।
ईडी की ओर से कोर्ट में पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी. राजू ने कहा कि केजरीवाल ने पंजाब में चुनाव लड़ने के लिए साउथ ग्रुप से 100 करोड़ रुपये मांगे थे। ईडी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार की आबकारी नीति तैयार करने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार और धन का गबन हुआ है। मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह न्यायिक हिरासत में अभी हैं।