• होम
  • देश-प्रदेश
  • Arvind Kejriwal: आज खत्म हो रही सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत, मिलेगी बेल या रहेंगे जेल में ?

Arvind Kejriwal: आज खत्म हो रही सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत, मिलेगी बेल या रहेंगे जेल में ?

नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में आरोपित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही है और प्रवर्तन निदेशालय उन्हें राउज एवेन्यू की विशेष अदालत के समक्ष पेश करेगी। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने ईडी की मांग पर केजरीवाल को एक अप्रैल को न्यायिक हिरासत में 15 दिन […]

Arvind Kejriwal: आज खत्म हो रही सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत, मिलेगी बेल या रहेंगे जेल में ?
inkhbar News
  • April 15, 2024 9:01 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में आरोपित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही है और प्रवर्तन निदेशालय उन्हें राउज एवेन्यू की विशेष अदालत के समक्ष पेश करेगी। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने ईडी की मांग पर केजरीवाल को एक अप्रैल को न्यायिक हिरासत में 15 दिन के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया था।

आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

न्यायिक हिरासत के लिए जांच एजेंसी की मांग का सीएम की तरफ से विरोध नहीं किया गया था। वहीं, दूसरी तरफ गिरफ्तारी व इसके बाद दी गई ईडी रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज करने के हाईकोर्ट के फैसले के विरुद्ध केजरीवाल की अपील याचिका पर आज उच्चतम न्यायालय में सुनवाई होनी है।

ईडी ने रखा था अपना पक्ष

प्रवर्तन निदेशालय ने तर्क दिया था कि केजरीवाल पूछताछ के दौरान जांच एजेंसी को गुमराह कर रहे थे। यह भी कहा था कि जांच एजेंसी न सिर्फ घोटाले से हु्ए आय का पता लगा रही है, बल्कि अपराध से हुई आय से संबंधित गतिविधियों में शामिल अन्य व्यक्तियों की भी पहचान कर रही है।

ईडी ने कहा था कि सीएम केजरीवाल अत्यधिक प्रभावशाली हैं और अगर उन्हें रिहा किया जाता है तो वह गवाहों को प्रभावित करने के साथ ही सुबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं। 21 मार्च को अरेस्ट किए गए केजरीवाल को ईडी ने दो बार में दस दिन की रिमांड ली थी।

ये भी पढ़ेः Delhi News: केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

Lok Sabha Elections 2024: सरकार बनी तो ‘पश्चिम UP’ को बनाएंगे अलग राज्य… मायावती का बड़ा ऐलान