Arvind Kejriwal Called Off Protest at LG Office: 9 दिन से चल रहा सीएम अरविंद केजरीवाल का धरना खत्म

Arvind Kejriwal Called Off Protest at LG Office: एलजी दफ्तर पर पिछले 9 दिनों से धरना दे रहे सीएम अरविंद केजरीवाल ने धरना खत्म कर दिया है. इससे पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उन्होंने अनशन खत्म कर काम पर लौटने का फैसला किया था.

Advertisement
Arvind Kejriwal Called Off Protest at LG Office: 9 दिन से चल रहा सीएम अरविंद केजरीवाल का धरना खत्म

Aanchal Pandey

  • June 15, 2018 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुंख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय और सत्येंद्र जैन का एलजी ऑफिस में धरने का आज 9वां दिन है. तो वहीं विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता, कपिल मिश्रा और मंजिंदर सिंह सिरसा धरना पर है. इस बीच बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता की तबीयत बिगड़ गई है, अब उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है.  सोमवार को मनीष सिसोदिया की तबीतय बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. आज सवेरे उन्होंने ट्वीट कर बताया कि अब वह पहले बेहतर हैं. डॉक्टर जल्द ही उन्हें छुट्टी दे देंगे जिसके बाद वह अपने काम पर लौट आएंगे.

बता दें पिछले 7  दिनों से अपनी मांगों को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल ऑफिस में धरने पर बैठे हैं. इसी बीच शनिवार रात पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी केजरीवाल के सपोर्ट में उतरीं. ममता बनर्जी तीन अन्य मुख्यमंत्रियों के साथ केजरीवाल की पत्नी से मिलने के लिए उनके घर पहुंचीं हुईं थीं. इधर उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार के साथ मीटिंग करने से इनकार कर दिया है.

वहीं एलजी से मुलाकात नहीं होने पर केजरीवाल ने रविवार को पीएम आवास तक मार्च का आह्वान किया है. इसके लिए केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि अपने हक के लिए रविवार को शाम 04 बजे पीएम आवास तक मार्च करें. इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली मनीष सिसोदिया ने कहा है कि अनिल बैजल ने जबरदस्ती अनशन तुड़वाने की कोशिश की तो मैं जल भी त्याग दूंगा. बता दें कि शुक्रवार से सीएम के ऑफिस में बीजेपी के 4 नेता अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.

दिल्ली के सीएम और तीन मंत्रियों के उपराज्यपाल अनिल बैजल के ऑफिस में धरने के बाद बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता, विधायक मनिंदर सिरसा, आम आदमी पार्टी के विधायक कपिल मिश्रा और बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह दिल्ली के सीएम के ऑफिस में 13 जून से हड़ताल कर रहे हैं. शुक्रवार को कपिल मिश्रा ने खुद के अलावा विजेंद्र गुप्ता, विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा और बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह के द्वारा अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल का ऐलान किया.

Arvind Kejriwal Cabinet LG Dharna Fast LIVE Updates:

19 जून- शाम 6:30 बजे- पिछले 9 दिनों से एलजी दफ्तर पर धरना दे रहे सीएम अरविंद केजरीवाल ने धरना खत्म कर दिया है. अब से कुछ ही देर में वो एलजी दफ्तर से निकलेंगे. इससे पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी धरना खत्म करने का ऐलान किया था 

19 जून- सुबह 12:43 बजे : कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके बताया की सीएम ऑफिस में प्रदर्शन कर रहे विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता की तबीयत बिगड़ गई है जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है.

19 जून- सुबह 10 बजे: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जानाकरी दी कि उनके स्वास्थ्य में अब सुधार है. डॉक्टर जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर देंगे.

18 जून- शाम 7 बजे: भूख हड़ताल कर रहे दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राज्यपाल अनिल बैजल को चिट्ठी लिखकर कहा है कि आईएएस अधिकारियों ने ट्वीट कर सीएम से मिलने की इच्छा जताई है. लेटर में मनीष सिसोदिया ने आगे कहा है कि हम अपने अधिकारियों को बेहतर से बेहतर सुरक्षा देना चाहते हैं. क्योंकि सुरक्षा और सर्विस राज्यपाल के अधीन आते हैं इसलिए वो चाहते हैं कि मीटिंग उनकी मौजूदगी में हो.

18 जून- 3 बजे: अनशन पर बैठे दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की तबीयत बिगड़ी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मनीष सिसोदिया के शरीर में किटोन का स्तर रविवार को 7.4 था जो अब 6.4 हो गया है. कीटोन का स्तर 0 होना चाहिए 2 से ज्यादा का स्तर खतरे की निशानी होता है. डॉक्टरों की टीम एलजी हाउस में उनकी जांच कर रही है.

18 जून- 12:05 PM: विजेंदर गुप्ता के वकील ने कोर्ट से कहा कि आईएएस अफसर हड़ताल पर नही है. आईएएस एसोसिएशन ने कहा है की वो हड़ताल पर नही हैं. जबकि सीएम बोल रहे है कि हड़ताल पर है. वकील ने कहा कि हाईकोर्ट तुरंत निर्देश दे कि सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री काम पर लौटे. दिल्ली की जनता पानी और बिजली, सेहत की समस्या से परेशान है. सीएम तो धरना पर बैठ कर ट्वीट कर रहे है.

हाईकोर्ट ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के धरने पर सवाल किया कि ये धरना पर हैं, हड़ताल पर है क्या है? आप की तरफ से वकील ने कहा कि तो यह पूरी तरह धरना नहीं हैं लेकिन धरना का कोई कानून में डेफिनेशन नही है. धरना किसी मुद्दे को mass movement बनाना है. इसी बीच कोर्ट में मामला जब गर्म हो गया तो कोर्ट ने दिल्ली सरकार के वकील को कहा आप चुप रहिये हमें सुनने दीजिए.

17 जून- 8: 45 Pm: आम आदमी पार्टी का पीएम हाउस तक मार्च खत्म होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है. केजरीवाल ने ट्वीट में कहा कि मुझसे कहा गया कि आईएएस एसोसिएशन ने आज प्रेस कांफ्रेंस में सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की. उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी को आश्वासन देता हूं कि अपनी संसाधनों और शक्ति के अंदर मैं उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करुंगा. केजरीवाल ने कहा कि यह मेरा कर्तव्य है. इसके साथ ही केजरीवाल ने बताया कि जिन्होंने उनसे निजी तौर पर मुलाकात की उन सभी अधिाकरियों को उन्होंने ऐसे ही आश्वासन दिए हैं.

अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा कि, सभी अधिकारी उनके परिवार जैसे हैं. इसलिए उनकी सभी से गुजारिश है कि वे सरकार का बहिष्कार बंद कर काम पर लौट जांए. उन्होंने कहा कि अधिकारी बैठकों में हाजिरी देना शुरू करें, इसके साथ ही उनके मैसेज और फोन का जवाब दें. केजरीवाल ने कहा कि अधिकारियों को किसी डर या दबाव से काम नहीं करना चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि अधिकारी किसी दबाव में न आएं, चाहे वो राज्य सरकार हो, केंद्र सरकार हो या कोई दूसरा राजनीतिक दल.

17 जून- 6: 45 Pm: बड़ी खबर आई है कि आम आदमी पार्टी ने अपना मार्च खत्म कर दिया है. आप नेता संजय सिंह ने कहा है कि अब एक और बड़े आंदोलन की तैयारी करनी है. उन्होंने कहा कि सभी लोग हर परिवार से पत्र पर हस्ताक्षर कराएंगे. करीब 10 लाख हस्ताक्षर कराए जाएंगे.

17 जून- 5: 45 Pm: इसी बीच दिल्ली पुलिस जॉइंट कमीश्नर ने कहा है कि आप के मार्च को संसद मार्ग से आगे नही बढ़ने दिया जाएगा. हमारी आप नेताओं से बातचीत हो रही है किसी भी तरह से प्रदर्शन को उग्र नही होने दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के पूरे पुख्ता इंतजाम हैं.

17 जून- 5:40 Pm: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंडी हाउस पर धरना शुरू हो गया है.  प्रधानमंत्री आवास तक तक मार्च करने को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मंडी हाउस पहुंच चुके हैं. सांसद संजय सिंह व दूसरे आप नेता सभी की अगुवाई कर रहे हैं. हालांकि पुलिस ने सभी को रोका हुआ है. AAP कार्यकर्ताओं मांग कर रहे हैं कि एलजी अनिल बैजल जल्द आईएएस अफसरों की हड़ताल को खत्म कराएं जिससे विकास कार्यों को फिर से रफ्तार मिल जाए.

17 जून- 5:30 Pm: जहां एक तरफ आईएएस एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तो दूसरी ओर उसी दौरान सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि ‘खूब करो साहेब कोशिश हमें मिट्टी में दबाने की, शायद आपको नहीं मालूम कि हम बीज हैं, आदत है हमारी हर बार उग जाने की.’ केजरीवाल ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘हम आ गए हैं आज सड़क पर, लोकतंत्र की तलाश में, जब बैठी तानाशाही है, प्रधानमंत्री निवास में.’

17 जून- 5:20 Pm: जहां एक तरफ आईएएस एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तो दूसरी ओर उसी दौरान सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि ‘खूब करो साहेब कोशिश हमें मिट्टी में दबाने की, शायद आपको नहीं मालूम कि हम बीज हैं, आदत है हमारी हर बार उग जाने की.’ केजरीवाल ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘हम आ गए हैं आज सड़क पर, लोकतंत्र की तलाश में, जब बैठी तानाशाही है, प्रधानमंत्री निवास में.’

17 जून- 4:20 Pm: अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों के धरने को लेकर आईएएस एसोसिएशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. जिसमें एसोसिएशन की मनीषा सक्सेना ने कहा कि वे लोग हड़ताल पर नहीं हैं. दिल्ली के आईएएस अफसरों के हड़ताल करने की बात तथ्यहीन और गलत है. उन्होंने कहा कि हम मीटिंग अटेंड कर रहे हैं. इसके साथ ही हर एक विभाग के अधिकारी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कभी-कभी हम लोग छुट्टियों तक में काम कर रहे हैं.

17 जून- 3:40 Pm: आम आदमी पार्टी के नेता अंकित लाल ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है. ट्वीट में उन्होंने बताया कि मंडी हाउस का मेट्रो स्टेशन खुला हुआ है. इसलिए किसी भी तरह के बहकावे में ना आएं. उन्होंने कहा कि सभी साथी मंडी हाउस स्टेशन उतर कर इस आंदोलन का हिस्सा बने.

17 जून- 3:30 Pm: आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने लोगों को मार्च में आने से रोकने का आरोप दिल्ली पुलिस पर लगाया है. दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा है कि पुलिस ने कई मेट्रो स्टेशन बंद करा दिए हैं. जगह-जगह बैरिकेट लगा दिया है. पुलिस वाले लोगों के घर-घर जाकर पूछ रहे हैं कि क्या आप पीएम हाउस मार्च में जा रहे हैं? उनका कहना है कि दिल्ली में इमरजेंसी जैसे हालात हो गए हैं.

17 जून- 2:30 Pm: आप पार्टी के और दिल्ली पुलिस पीएम आवास तक मार्च को लेकर एक दूसरे के आमने-सामने है. 7, लोक कल्याण मार्ग के आसपास सभी जगहों और रास्तों पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है. करीब के 4 मेट्रो स्टेशनों को एतिहातन बंद करा दिया गया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने रणनीति में बदलाव करते हुए शाम 4 बजे सभी कार्यकर्ताओं को मंडी हाउस बुलाया है.

17 जून- 2:10Pm: ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने इस मामले में कहा है कि ‘IAS जिस सैलेरी के सहारे लग्जरी गाड़ियों में घूमते हैं, जनता उनका पैसा देती है. आईएएस एसोसिएशन को इस तरह प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का अधिकार कौन सा नियम देता है?’

17 जून- 1:40Pm:  आप नेता और राज्यसभा सासंद संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा है किगाड़ी से जाऊंगा. गाड़ी रोकोगे तो बस से जाऊंगा। बस रोकोगे तो ऑटो से जाऊंगा. ऑटो रोकोगे तो बाइक से जाऊंगा। बाइक रोकोगे तो पैदल ही जाऊंगा.  लेकिन आज शाम 4 बजे मंडी हाउस जाऊंगा जरूर.”

17 जून- 12:40Pm:  आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन दिल्ली में बढ़ता जा रहा है जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दोपहर 12 बजे से लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन बंद करा दिया गया है. बता दें कि इस मेट्रो स्टेशन को बंद करने का कारण यह है कि यह मेट्रो स्टेशन पीएम मोदी के आवास के सबसे निकटतम है. वहीं बताया जा रहा है कि पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों को दोपहर 2 बजे तक बंद कराया जा सकता है.

17 जून- 9:30 बजे : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर एक बार फिर तीखा हमला किया. ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा कि जो प्रधान मंत्री किसी राज्य में अफ़सरों की हड़ताल करवा के वहां का काम काज ठप करता है, क्या ऐसे प्रधानमंत्री के हाथों में देश का लोकतंत्र सुरक्षित है?

16 जून- 9.05 बजे: उप-राज्यपाल के आवास पर धरने पर बैठे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी साथ मिला है. खबर है कि ममता बनर्जी तीन अन्य मुख्यमंत्रियों (आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू, केरल के पी. विजयन, कर्नाटक के एचडी कुमारस्वामी) के साथ अरविंद केजरीवाल की पत्नी से मिलने के लिए उनके घर जा रही हैं. दूसरी ओर केजरीवाल तब बड़ा झटका लग जब उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल के साथ बैठक करने से इनकार कर दिया है.

16 जून- 2.20 बजे:- दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने देशवासियों को ईद की बधाई दी है. बधाई संदेश ट्विटर के माध्यम से दियि गया है. जिसको रिट्वीट करते हुए दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लिखा कि ईद मुबारक @LtGovDelhi सर! आपके राजभवन में ही बैठे हैं 5 दिन से. ईद मिलने के बहाने ही बुला लीजिए. 4 दिन से अनशन पर हूं। कहते है होली, दिवाली और ईद पर तो दुश्मन को भी गले लगा लेते हैं. 

16 जून- 2.00 बजे:- दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर अनशन कर रहे केजरीवाल एंड पार्टी को दिल्ली के वाल्मीकि समाज का भी समर्थन मिल गया है.

16 जून- 12.00 बजे:- पिछले 6 दिन से उपराज्यपाल अनिल बैजल के ऑफिस में धरना दे रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और गोपाल राय के समर्थन में पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर्स फेडरेशन में 12,500 सक्रिय सदस्य आ गए हैं.

16 जून- 10.00 बजे:- वहीं पिछले 6 दिनों से उपराज्यपाल से मुलाकात नहीं होने से नाराज दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ‘दिल्ली के आम आदमी का प्रधानमंत्री आवास मार्च’ का लोगों से आह्वान किया है. केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व कैबिनेट मंत्री गोपाल राय और सत्येंद्र जैन के संघर्ष की आवाज़ को बुलंद करने और प्रधानमंत्री से दिल्लीवासियों का हक़ मांगने के लिए रविवार शाम को 4 बजे मंडी हाउस से पीएम आवास की ओर प्रस्थान करें.

2.30 बजे:-  वहीं आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली में जारी राजनीतिक उठा-पटक पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम लोगों द्वारा चुनी गई दिल्ली सरकार के साथ हमारी एकजुटता व्यक्त करते हैं. एक अन्य ट्वीट में नायडू ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ राजनीतिक लाभ के लिए राज्यपाल के कार्यालय का उपयोग करने की प्रवृत्ति संविधान की भावना के खिलाफ है.

1.45 बजे:- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया. केजरीवाल ने सवाल दागा कि ‘वे क्यों हमारा अनशन जबरदस्ती तुड़वाने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि अभी 4 दिन ही हुए है, हम सभी पूरी तरह से फिट है. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली के लोगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं’

1.30 बजे:- इसस कुछ देर पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र ने कहा कि उन्हें जबरन अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि एलजी ऑफिस के बाहर 4 एंबुलेंस और डॉक्टरों की पूरी टीम मौजूद है. सिसोदिया ने कहा कि अगर एलजी अनिल बैजल ने जबरदस्ती अनशन तुड़वाने की कोशिश की तो मैं जल भी त्याग दूंगा.

12.00 बजे:-  इससे पहले आप नेता संजय सिंह ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. जिसके बाद उनके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात करने का प्लान है. वहीं बीजेपी नेता विजय गोयल ने भी दिल्ली के मुद्दे पर राजनाथ सिंह से मुलाकात की.

पानी को लेकर अरविंद केजरीवाल पर बरसे कपिल मिश्रा, कहा- बीजेपी के 4 नेता करेंगे भूख हड़ताल

LG ऑफिस में अरविंद केजरीवाल के धरने के बाद, बीजेपी और विपक्ष का धरना CM ऑफिस में शुरू, कहा- नौटंकी बंद करें AAP

Tags

Advertisement