पद्मावत को लेकर गुरुग्राम में एक स्कूल की बस पर प्रदर्शकारियों के पत्थर बरसाने को लेकर दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस से एक दिन शाम पहले बच्चों पर इस तरह का हमला बेहद निंदनीय है.
नई दिल्लीः पद्मावत के विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के स्कूल बस पर हमला करने पर दिल्ली के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल कुछ लोगों ने गुरुग्राम में स्कूल के बच्चों पर हमला किया था. जिस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मुसलमानों को मारा चुप रहे, दलितों को मारा चुप रहे लेकिन अब जब बच्चों के पीछे पड़े हैं तब भी चुप रहेंगे. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के समारोह के दौरान लोगों को संबोधित किया.
बुधवार को बच्चों की बस पर हुए हमले पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि कल गुरुग्राम में स्कूली बच्चों पर पत्थरबाजी हुई. इस घटना के चलते मैं पूरी रात सो नहीं पाया. अगर गणतंत्र दिवस से पहली संध्या पर देश की राजधानी से कुछ दूर पर ही बच्चों पर हुआ हमला शर्मनाक हैं. बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के विरोध में कुछ उपद्रवियों ने स्कूल की बस हमला किया था. हालांकि बस में सवार 20-25 सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया था.
Yesterday some people pelted stones on school children in #Gurugram. I couldn't sleep entire night. If our children are pelted with stones on Republic Day eve, a few kms away from nation's capital, it is a matter of shame for the entire nation: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/IJuWTXwz1q
— ANI (@ANI) January 25, 2018
जिस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजधानी से कुछ दूर अगर बच्चों पर इस तरह पत्थर बरसाए जाते हैं तो यह डूब मरने वाली बात है. उन्होंने कहा कि बच्चों पर हुए हमले निंदा करते हुए कहा कि ये भगवान राम, कृष्ण री धरती है. बच्चों पर इस तरह का हमला बेहद शर्मनाक है.
यह भी पढ़ें- पद्मावत विवाद: गुरुग्राम में स्कूल की बस पर करणी सेना का हमला, रोते-बिलखते जान बचा रहे थे बच्चे
क्या अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी दिल्ली में मिनी मिड टर्म चुनाव झेलने के लिए तैयार है ?