Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुसलमानों को मारा चुप रहे, दलितों को मारा चुप रहे, अब बच्चों के पीछे पड़े हैं तो भी चुप रहेंगे: केजरीवाल

मुसलमानों को मारा चुप रहे, दलितों को मारा चुप रहे, अब बच्चों के पीछे पड़े हैं तो भी चुप रहेंगे: केजरीवाल

पद्मावत को लेकर गुरुग्राम में एक स्कूल की बस पर प्रदर्शकारियों के पत्थर बरसाने को लेकर दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस से एक दिन शाम पहले बच्चों पर इस तरह का हमला बेहद निंदनीय है.

Advertisement
Kejriwal attacks Modi government over stone pelting on school bus
  • January 25, 2018 2:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः पद्मावत के विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के स्कूल बस पर हमला करने पर दिल्ली के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल कुछ लोगों ने गुरुग्राम में स्कूल के बच्चों पर हमला किया था. जिस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मुसलमानों को मारा चुप रहे, दलितों को मारा चुप रहे लेकिन अब जब बच्चों के पीछे पड़े हैं तब भी चुप रहेंगे. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के समारोह के दौरान लोगों को संबोधित किया.

बुधवार को बच्चों की बस पर हुए हमले पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि कल गुरुग्राम में स्कूली बच्चों पर पत्थरबाजी हुई. इस घटना के चलते मैं पूरी रात सो नहीं पाया. अगर गणतंत्र दिवस से पहली संध्या पर देश की राजधानी से कुछ दूर पर ही बच्चों पर हुआ हमला शर्मनाक हैं. बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के विरोध में कुछ उपद्रवियों ने स्कूल की बस हमला किया था. हालांकि बस में सवार 20-25 सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया था.

जिस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजधानी से कुछ दूर अगर बच्चों पर इस तरह पत्थर बरसाए जाते हैं तो यह डूब मरने वाली बात है. उन्होंने कहा कि बच्चों पर हुए हमले निंदा करते हुए कहा कि ये भगवान राम, कृष्ण री धरती है. बच्चों पर इस तरह का हमला बेहद शर्मनाक है.

यह भी पढ़ें- पद्मावत विवाद: गुरुग्राम में स्कूल की बस पर करणी सेना का हमला, रोते-बिलखते जान बचा रहे थे बच्चे

क्या अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी दिल्ली में मिनी मिड टर्म चुनाव झेलने के लिए तैयार है ?

Tags

Advertisement