Arvind Kejriwal Attacks PM Narendra Modi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को किताब ‘वादा फरामोशी’ का विमोचन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर 2019 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते है तो अनंतकाल के लिए प्रधानमंत्री बने रह जाएंगे. क्योंकि इसके बाद देश में चुनाव नहीं होगा.
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को किताब ‘वादा फरामोशी’ का विमोचन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर 2019 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते है तो अनंतकाल के लिए प्रधानमंत्री बने रह जाएंगे. क्योंकि इसके बाद देश में चुनाव नहीं होगा. केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी पर तानशाह एडोल्फ हिटलर के युक्तियों को अपनाने का आरोप भी लगाया इसके साथ ही केजरीवाल ने लोगों से अपील की है भगवा दल को जीतने से रोके.
उन्होंने कहा कि आज हर देशभक्त का लक्ष्य मोदी सरकार को किसी भी हाल में सत्ता में आने से रोकना होना चाहिए. अगर 2019 में नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने तो वह अनंतकाल के लिए पीएम बने रह जाएंगे. अरविंद केजरीवाल के कहा कि अगर वो फिर से प्रधानमंत्री बने तो देश में फिर चुनाव नहीं होगा. उन्होंने गुड़गांव में मुस्लिम परिवार पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आज अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को बेवजह पिटा जा रहा है. उनका उत्पीड़न किया जा रहा है और उनकी हत्या की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि आज जो भी मोदी सरकार पर सवाल उठाता है उसे देश द्रोही समझा जाता है.
मालूम हो दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होना है और 23 मई को मतगणना होगी. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को हार का सामना करना पड़ा था. तो वहीं अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल की थी. भाजपा ने दिल्ली में लोकसभा की सभी सीटों पर जीत हासिल की थी. बता दें अरविंद केजरीवाल द्वारा विमोचन किए गए किताब को नीरज कुमार, संजय बासू और शेखर ने लिखा है.