Arvind Kejriwal Attacks BJP: अरविंद केजरीवाल का हमला, बोले- मुस्लिमों और पूर्वांचल के लोगों से नफरत करती है बीजेपी

दिल्ली सीएम और AAP के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी मुस्लिमों और पूर्वांचल के लोगों से नफरत करती है. उनके इस विवाद के बाद राजनीतिक पारा चढ़ गया है.

Advertisement
Arvind Kejriwal Attacks BJP: अरविंद केजरीवाल का हमला, बोले- मुस्लिमों और पूर्वांचल के लोगों से नफरत करती है बीजेपी

Aanchal Pandey

  • February 3, 2019 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है. अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी ने राष्ट्रीय राजधानी में मुस्लिम मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटा दिया है. वह (बीजेपी) मुसलमानों से नफरत करती हैं.  शनिवार को एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने लोगों से आगामी लोकसभा चुनावों में अपनी पार्टी(AA)को वोट देने की अपील भी की.

शनिवार को दिल्ली के बदरपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने लोगों से आगामी लोकसभा चुनावों में अपनी पार्टी(AAP)को वोट देने की भी अपील की. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा कि बीजेपी ने दिल्ली में 30 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए हैं, और इन मतदाताओं में 15 लाख लोग उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं, जबकि आठ लाख मुस्लिम हैं, वहीं चार लाख “बनिया’ (व्यापारी वर्ग) से हैं.

इस दौरान उन्होंने लोगों को यह आश्वासन भी दिया कि यदि दिल्ली की सभी लोकसभा सीटें (AAP) को दे दी जाएं तो दिल्ली का तेजी से विकास होगा. 
केजरीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने मुस्लिम मतदाताओं के नाम हटवा दिए हैं क्योंकि वे मुसलमानों से नफरत करते हैं. पार्टी ने ”बनिया” समुदाय का नाम भी हटा दिया क्योंकि उन्हें पता है कि व्यापारी वर्ग जीएसटी के कारण उन्हें वोट नहीं देगा.

Amit Shah in Bharat Ke Mann Ki Baat: भारत के मन की बात में बोले अमित शाह- 2014 से पहले हुए झूठे वादे, PM नरेंद्र मोदी ने बदल दिया देश

PM Narendra Modi in JK: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेह को दीं कई विकास परियोजनाओं की सौगात, लोगों में भारी जोश

Tags

Advertisement