नई दिल्ली. Arvind Kejriwal attacks BJP Congress: लोकसभा 2019 चुनाव के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की उम्मीदें समाप्त हो चुकी है. दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने मंगलवार को कांग्रेस-आप गठबंधन की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया. शील दीक्षित की मनाही के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर अंदर से मिले होने का आरोप लगाया है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस समय पूरा देश मोदी-शाह जोड़ी को हराना चाहता है. लेकिन कांग्रेस एंटी बीजेपी वोट को बांट कर भाजपा का मदद कर रही है.
केजरीवाल ने आगे लिखा कि कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीक्रेट समझदारी होने की अफवाह है. दिल्ली कांग्रेस और बीजेपी के गठबंधन को हराने के लिए तैयार है. लोग इस मतलबी गठबंधन को हराएंगे. बताते चले कि लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में कांग्रेस और आप के नताओं के बीच मंगलवार को बैठक थी. राहुल गांधी की मौजूदगी में हुए इस बैठक में दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की बात नहीं बनी.
आप नेताओं का कहना था कि यदि कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन हो जाता तो दिल्ली में भाजपा को सातों सीटों पर हार का सामना करना होता. लेकिन कांग्रेस और आप के सियासी सहमति नहीं बनने के बाद दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कांग्रेस और भाजपा को अंदर से मिले होने का आरोप लगाया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आम आदमी पार्टी दिल्ली की सात में छह सीटों के लिए अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर चुकी है.
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…