नई दिल्ली. मगंलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक शख्स ने मिर्ची से हमला किया. ये हमला उनपर दिल्ली सचिवालय में किया गया जब वो अपने चेंबर से बाहर निकल रहे थे. इस दौरान उनका चश्मा भी टूट गया. पुलिस ने हमला करने वाले शख्य को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के बाद शख्स से पूछताछ भी की गई. हालांकि पूछताछ में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है.
दरअसल वो शख्स बार-बार अपना बयान बदल रहा है और ठीक से पुलिस के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स का नाम अनिल कुमार है. वो शख्स बार-बार अपना बयान बदल रहा है. उसने पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब सही से नहीं दिया है. उसने पहले अपने आप को एक प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी बताया वहीं दोबारा पूछे जाने पर उसने खुद को एक देशभक्त बताया. यहां तक की पूछताछ में कई बार उसने अपने बयान बदले. पुलिस पूछताछ में अनिल के किसी भी तरह के राजनैतिक संबंधों का खुलासा नहीं हुआ है. अनिल मुख्यमंत्री पर हमला करने की कोई ठोस वजह नहीं बता पाया है.
अनिल के परिवार का कोई सदस्य अभी सामने नहीं आया है. पूछताछ के बाद बुधवार दोपहर 12 बजे पुलिस अनिल को कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड की मांग करेगी. भाजपा ने मुख्यमंत्री पर हुए इस हमले की निंदा की है. बता दें कि इससे पहले भी कई बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमले हुए हैं. इससे पहले उनपर स्याही से, अंडे से और जूते से भी हमला हुआ है. यहां तक की उन्हें चांटा भी मारा गया है.
इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर विवादिय बयान दिया था।…
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…