नई दिल्ली. राफेल डील को लेकर विवाद पर लेकर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए एक ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्होंने पीएम मोदी से तीन सवाल किए हैं. उन्होंने लिखा- PM से तीन सवाल 1. आपने ये ठेका अनिल अम्बानी को ही क्यों दिलवाया? और किसी को क्यों नहीं? 2. अनिल अम्बानी ने कहा है कि उनके आपके साथ व्यक्तिगत सम्बंध हैं. क्या ये सम्बंध व्यवसायिक भी हैं? 3. राफ़ेल घोटाले का पैसा किसकी जेब में गया- आपकी, भाजपा की या किसी अन्य की?
वहीं शुक्रवार को केजरीवाल ने मांग की कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के कथित बयान को लेकर केंद्र सरकार को राफेल सौदे पर साफ तरीके से सामने आना चाहिए. तब केजरीवाल ने अपने एक ट्वीट में लिखा था कि ‘राफेल सौदे पर अहम तथ्यों को छिपाकर क्या मोदी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में नहीं डाल रही है? मोदी सरकार अब तक जो कहती आ रही है, पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति का बयान बिल्कुल उसके उलट है.’
बता दें कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने राफेल डील को लेकर हाल ही में बड़ा ख़ुलासा किया है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने उन्हें अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस का नाम सुझाया था. ऐसे में उनके पास कोई और रास्ता नहीं बचा था. फ्रांस्वा ओलांद ने एक फ्रांसिसी अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा कि भारत सरकार द्वारा रिलांयंस डिफेंस के रिकमेंडेशन के बाद ही दसॉल्ट एविएशन ने अनिल अंबानी की कंपनी के साथ बातचीत शुरू की.
राफेल पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद के बयान पर रक्षा मंत्रालय ने दिया ये जवाब
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…