नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार किए गए अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई है। अब कोर्ट ने उनको 1 अप्रैल तक ईडी रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले उनको 7 दिन की रिमांड पर भेजा गया था। बता दें कि आज उन्हें दिल्ली के राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया […]
नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार किए गए अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई है। अब कोर्ट ने उनको 1 अप्रैल तक ईडी रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले उनको 7 दिन की रिमांड पर भेजा गया था। बता दें कि आज उन्हें दिल्ली के राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। जहां पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने उनकी ईडी रिमांड चार दिनों के लिए बढ़ा दी। बता दें इससे पहले ईडी ने 22 मार्च को लगभग दो घंटे की पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया था।
बता दें कि इससे पहले 22 जनवरी को कोर्ट में अरविंद केजरीवाल के द्वारा याचिका दाखिल की गई थी कि ईडी की गिरफ्तारी से रोक लगाया जाए। हालांकि कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने से मना कर दिया था। जिसके बाद ईडी की टीम उनके आवास पर पूछताछ करने आई और कुछ देरी की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद उनको 6 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया गया था।
बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी लगातार उनको एक के बाद एक समन जारी कर रही थी लेकिन वो समन को नजरअंदाज कर रहे थे। जिसके बाद ईडी 22 मार्च को उनके आवास पर पूछताछ करने के लिए पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। केजरीवाल की मुश्किलें तो तब और बढ़ गई जब तेलंगाना के पूर्व सीएम चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को गिरफ्तार किया गया। तब ईडी ने दावा किया था कि के कविता ने अरविंद केजरीवाल को 100 करोड़ देने की बात कही हैं।