नई दिल्लीः दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सेहत ईडी की कस्टडी में बिगड़ रही है। आप का दावा है कि चूंकि वह मधुमेह के मरीज हैं, ऐसे में उनका शुगर लेवल लगातार घट-बढ़ रहा है। उनका शुगर लेवल 46 तक जा पहुंचा है। डॉक्टरों का मानना है कि शुगर लेवल का इतना नीचे जाना […]
नई दिल्लीः दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सेहत ईडी की कस्टडी में बिगड़ रही है। आप का दावा है कि चूंकि वह मधुमेह के मरीज हैं, ऐसे में उनका शुगर लेवल लगातार घट-बढ़ रहा है। उनका शुगर लेवल 46 तक जा पहुंचा है। डॉक्टरों का मानना है कि शुगर लेवल का इतना नीचे जाना बहुत खतरनाक है।
इससे पहले उनकी पत्नी ने सीएम केजरीवाल का मैसेज पढ़ा था। उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरिवाल बहुत सच्चे देशभक्त, निडर और साहसी व्यक्ति हैं। उनकी लंबी आयु, सेहत और सफलता की कामना करना है। उन्होंने कहा है कि मेरा शरीर जेल में है, लेकिन आत्मा आप सबके बीच है। आंखें बंद करो तो मुझे अपने आस पास ही महसूस करोगे।
बता दें, दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में सीएम केजरीवाल को 21 मार्च को उनके आवास से अरेस्ट किया गया था। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें 28 मार्च तक ईडी की रिमांड में भेज दिया गया था। अब उन्हें 28 मार्च को कोर्ट में फिर से पेश किया जाएगा।