नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल(दिल्ली मुख्यमंत्री) कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में विवादों का सामना कर रहे हैं। वहीं हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें अब 6वां समन भेजा है और केजरीवाल को 19 फरवरी को ईडी के सामने पेश होना होगा। दरअसल, इसके पहले अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया था। ऐसा माना जा रहा है कि विश्वास मत के जरिए अरविंद केजरवाल(Arvind Kejriwal) और साथ ही आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपना शक्ति प्रदर्शन करने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि पिछले दिनों ही अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने आरोप लगाया था कि बीजेपी के कुछ नेता उनके विधायकों से संपर्क कर रहे हैं। इसके आलावा केजरीवाल का आरोप यह भी था कि बीजेपी आप विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिश कर रही है जिस वजह से उनकी सरकार गिराई जा सके। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र भी मार्च के पहले हफ्ते तक के लिए बढ़ाने का ऐलान किया था और इसके साथ ही अब उन्होंने विश्वास मत लाने की बात कही है।
जानकारी दे दें कि दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के दौरान उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के समय बीजेपी विधायकों ने बाधा डाला था। बता दें कि अब बीजेपी के सात विधायकों को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस दौरान बीजेपी विधायकों ने उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान व्यवधान डाला था। दरअसल, सीएम केजरीवाल लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे थे और ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने व्यवधान का मामला विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया गया है।
ये भी पढे़ं- महज 7 रुपये की करें बचत, हर महीने 5 हजार रुपये की मिलेगी पेंशन
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…
तबला वादक और भारतीय संगीत की शान उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह हो गया…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…