Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल करेंगे शाक्ति प्रदर्शन, बीजेपी पर लगाया था आरोप

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल(दिल्ली मुख्यमंत्री) कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में विवादों का सामना कर रहे हैं। वहीं हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें अब 6वां समन भेजा है और केजरीवाल को 19 फरवरी को ईडी के सामने पेश होना होगा। दरअसल, इसके पहले अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लाने का […]

Advertisement
Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल करेंगे शाक्ति प्रदर्शन, बीजेपी पर लगाया था आरोप

Janhvi Srivastav

  • February 16, 2024 5:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल(दिल्ली मुख्यमंत्री) कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में विवादों का सामना कर रहे हैं। वहीं हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें अब 6वां समन भेजा है और केजरीवाल को 19 फरवरी को ईडी के सामने पेश होना होगा। दरअसल, इसके पहले अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया था। ऐसा माना जा रहा है कि विश्वास मत के जरिए अरविंद केजरवाल(Arvind Kejriwal) और साथ ही आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपना शक्ति प्रदर्शन करने की कोशिश कर रही है।

अरविंद केजरीवाल ने लगाया था आरोप

बता दें कि पिछले दिनों ही अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने आरोप लगाया था कि बीजेपी के कुछ नेता उनके विधायकों से संपर्क कर रहे हैं। इसके आलावा केजरीवाल का आरोप यह भी था कि बीजेपी आप विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिश कर रही है जिस वजह से उनकी सरकार गिराई जा सके। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र भी मार्च के पहले हफ्ते तक के लिए बढ़ाने का ऐलान किया था और इसके साथ ही अब उन्होंने विश्वास मत लाने की बात कही है।

बीजेपी विधायकों ने डाला बाधा

जानकारी दे दें कि दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के दौरान उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के समय बीजेपी विधायकों ने बाधा डाला था। बता दें कि अब बीजेपी के सात विधायकों को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस दौरान बीजेपी विधायकों ने उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान व्यवधान डाला था। दरअसल, सीएम केजरीवाल लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे थे और ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने व्यवधान का मामला विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया गया है।

ये भी पढे़ं-  महज 7 रुपये की करें बचत, हर महीने 5 हजार रुपये की मिलेगी पेंशन

Advertisement