नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने के लिए विश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है। लेकिन अब इस पर चर्चा शनिवार को होगी। बता दें कि इससे पहले अगस्त 2022 और मार्च 2023 में भी आम आदमी पार्टी सरकार विश्वास मत प्रस्ताव ला चुकी है। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि विधानसभा में आज मैं विश्वास मत रखूंगा। दरअसल, प्रस्ताव लाने के बाद स्पीकर ने इस पर चर्चा शनिवार(Arvind Kejriwal) के लिए स्थगित कर दी।

जानकारी दे दें कि कुछ दिनों पहले ही आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि AAP(Arvind Kejriwal) के विधायकों को तोड़ने की कोशिश हो रही है और इसको लेकर बीजेपी पर आरोप लगाए गए थे। जिसके बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने भी अरविंद केजरीवाल को नोटिस देकर इन आरोपों को लेकर सबूत मांगे थे।

बता दें कि विश्वास प्रस्ताव रखते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा था कि मेरे पास आम आदमी पार्टी के दो विधायक आए और दोनों ने यही बात कही कि मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लेंगे और हमने 21 विधायकों को मनवा लिया है। इस दौरान वो 25 करोड़ रुपये देंगे और अपनी टिकट से चुनाव लड़वा देंगे। वहीं, हमें पता चला कि विधायकों ने बीजेपी से संपर्क किया है। हमारी जानकारी के हिसाब से सभी 21 विधायकों ने उन्हें मना कर दिया।

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि यह शराब घोटाला कोई घोटाला नहीं है। बल्कि यह झूठे केस करके सिर्फ सरकार गिरा रहे हैं और दिल्ली में यह पूरी जिंदगी में चुनाव नहीं जीत सकते हैं। हालांकि, हमारा एक भी विधायक नहीं टूटा और यह सदन मंत्री परिषद में विश्वास रखता है।

अब फ्रीज होंगे विपक्षी पार्टियों के बैंक अकाउंट: AAP

जानकारी दे दें कि आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर BJP से कॉर्पोरेट हाउस द्वारा दिए फंड की जानकारी पब्लिक करने की मांग की थी। इसके साथ ही कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज करने पर भी आपत्ति जताई है। बता दें कि दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि पहले विपक्ष की पार्टियों को एजेंसी के माध्यम से
डराया-धमकाया और विपक्षी नेताओं को जेल में डाला गया है और अब लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों का बैंक अकाउंट फ्रीज होंगे। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी का बैंक अकाउंट भी फ्रीज होगा। बीजेपी की ये बहुत बड़ी साजिश है।

ये भी पढे़ं-  महज 7 रुपये की करें बचत, हर महीने 5 हजार रुपये की मिलेगी पेंशन