Arvind Kejriwal on Yogi Adityanath: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव के संग राजधानी लखनऊ में प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर बड़ा दावा किया। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी अगर 2024 का चुनाव जीतती है तो फिर […]
Arvind Kejriwal on Yogi Adityanath: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव के संग राजधानी लखनऊ में प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर बड़ा दावा किया। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी अगर 2024 का चुनाव जीतती है तो फिर नरेंद्र मोदी पीएम नहीं रहेंगे। अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाया जायेगा। असल में पीएम मोदी रैलियों में अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने ऐसा रूल बनाया था कि 75 साल में बीजेपी में रिटायरमेंट हो जाएगी। उन्होंने ऐसा नहीं कहा है कि वे 75 साल की उम्र में इस्तीफा नहीं देंगे। मुझे पूरी उम्मीद है कि अपने द्वारा बनाये हुए नियम को पीएम मोदी फॉलो करेंगे। नहीं तो फिर ऐसे में लोग कहेंगे कि पीएम मोदी ने ये नियम वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी को हटाने के लिए बनाया था। जब मैंने कहा कि कुछ दिनों में सीएम योगी को हटा दिया जायेगा तो इसपर किसी भाजपा नेता ने प्रतिक्रिया नहीं दी। योगी का हटना अब लगभग तय है।
#WATCH लखनऊ: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा नहीं कहा है कि वे 75 साल की उम्र में इस्तीफा नहीं देंगे। पीएम मोदी का ये नियम उन्हीं के द्वारा बनाया गया है और मुझे उम्मीद है कि वे अपने नियम को फॉलो करेंगे, नहीं तो लोग कहेंगे कि पीएम… pic.twitter.com/y3Ooi5OWp4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
केजरीवाल ने आगे ये भी कहा कि भाजपा 2 महीने के अंदर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से हटाने वाली है। उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा संविधान बदलने का इरादा कर चुकी है। मैं उत्तर प्रदेश के वोटर्स से अपील करता हूं कि वो इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट करें। बीजेपी आने वाले समय में आरक्षण भी हटा देगी।
CM ममता बनर्जी I.N.D.I.A. का बाहर से करेंगी समर्थन, बताई वजह