Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अरविंद केजरीवाल के विधायक राजेश ऋषि के घर फायरिंग, आप MLA ने किया वीडियो होने का दावा

अरविंद केजरीवाल के विधायक राजेश ऋषि के घर फायरिंग, आप MLA ने किया वीडियो होने का दावा

आम आदमी पार्टी के जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि ने आरोप लगाया कि उनके घर पर कुछ लोगों ने फायरिंग की है जिसका सबूत उनके पास मौजूद है. उन्होंने दावा किया कि उनके पास इस घटना की वीडियो मौजूद है. अरविंद केजरीवाल की सरकार में राजेश ऋषि इससे पहले भी कई बार सुर्खियों में छाए हैं.

Advertisement
Arvind kejriwal AAP MLA rajesh rishi
  • May 28, 2018 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के जनकपुरी से आम आदमी पार्टी के विधायक राजेश ऋषि ने आरोप लगाया है कि उनके घर फायरिंग हुई है. आप विधायक राजेश ऋषि ने दावा किया है कि उनके पास फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज भी है. दिल्‍ली विधानसभा चुनाव-2015 में जीत दर्ज करने वाली अरविंद केजरीवाल की सरकार जब से सत्ता में आई है तब से लगातार सुर्खियों में हैं. आप विधायक ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है.

एमएलए राजेश ऋषि ने आरोप लगाया है कि रविवार करीब 9 बजे उनके घर के पास कुछ लोगों ने फायरिंग की और इस फायरिंग के बाद वह फरार हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आप विधायक ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है. वहीं अभी तक ये भी साफ नहीं हो पाया है कि फायरिंग करने वाले लोग कौन थे. बता दें वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी क्षेत्र से 2015 में विधायक बने राजेश ऋषि ने पहली बार चुनाव लड़ा और पहली बार में ही बीजेपी के दिग्गज नेता जगदीश मुखी को मात दी थी. जनकपुरी की सीट पर पिछले कई सालों से जगदीश मुखी का कब्जा था जिसे 2015 में राजेश ऋषि ने उखाड़ फेंका था.

कई बार विवादों में रह चुके हैं राजेश ऋषि
आप विधायक राजेश ऋषि एक बार अरविंद केजरीवाल पर ही तंज कस मीडिया की सुर्खियों में छाए थे. उन्होंने ट्वीट किया था कि ‘जिस राजा में घमंड होता है वह राजा अपने राज्य को खुद ही डुबो देता है’. लेकिन जब यह बात आग की तरह फैल गई तो विधायक ने इस ट्वीट को हटा दिया था. वहीं राजेश ऋषि से दिल्ली पुलिस मुख्य सचिव पिटाई मामले में भी पूछताछ कर चुकी है. इतना ही नहीं 20 सदस्यों की सदस्यता रद्द नामों में राजेश ऋषि भी शामिल हैं.

कांग्रेस पर छाई कैश की किल्लत, ट्विटर पर की लोगों से चंदा देने की अपील

CM एचडी कुमारस्वामी का फ्लोर टेस्ट आज, स्पीकर पद के लिए भाजपा ने ताल ठोकी

Tags

Advertisement