Arvind Kejriwal: केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप ने छेड़ा अभियान, 7 अप्रैल को सामूहिक उपवास रखने का निर्णय

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय बेहद मुश्किलों में है। कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की ज्यूडीशियल कस्टडी में तिहाड़ जेल भेजा है। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को हिरासत में लिया था। अब आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध […]

Advertisement
Arvind Kejriwal: केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप ने छेड़ा अभियान, 7 अप्रैल को सामूहिक उपवास रखने का निर्णय

Sajid Hussain

  • April 3, 2024 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय बेहद मुश्किलों में है। कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की ज्यूडीशियल कस्टडी में तिहाड़ जेल भेजा है। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को हिरासत में लिया था। अब आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सामूहिक उपवास रखने की घोषणा की है। जिसमें दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, AAP के सभी विधायक, सांसद, पार्षद और पदाधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा उन्होंने देशभर के लोगों से kejriwalkoashirwad.com पर जाकर अपने उपवास/प्रार्थना की तस्वीरें भेजने का भी आह्वान किया हैं।

आप नेता गोपाल राय ने कहा

आप नेता गोपाल राय ने बताया कि हमारी पार्टी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में 7 अप्रैल को देशभर में सामूहिक उपवास का निर्वाहन करेगी। हमारी पार्टी के सभी मंत्री,विधायक,सांसद और पार्टी के नेता 7 अप्रैल को जंतर-मंतर पर सामूहिक उपवास रखेंगे।

केजरीवाल की याचिका पर आज होगी सुनवाई

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर की है। इससे पहले उच्च न्यायालय ने ईडी से जवाब दायर करने के लिए कहा था। जिसके बाद ईडी ने मंगलवार को अपना जवाब पेश कर दिया है।

यह भी पढ़े-

Manish Sisodia: क्या संजय सिंह के बाद सिसोदिया को मिल सकती है जेल से एग्जिट ? कोर्ट में कहा- जमानत के लिए मानूंगा कोई भी…

Advertisement