नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 में पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी को लेकर ( नो योर कैंडिडेट) के टाइटल से अपमानजनक पर्चे बंटने से मामला गरमा गया है. उस पर्चे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर भी आपत्तिजनक बात कही गई हैं. आप पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा प्रत्याशी और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर पर इन पर्चों को बंटवाने का आरोप लगाया है. हालांकि, गौतम गंभीर इन आरोपों को खारिज करते हुए चुनौती दी है कि अगर यह आरोप साबित हुआ तो वे राजनीति छोड़ देंगे और अगर साबित नहीं हुआ तो क्या अरविंद केजरीवाल राजनीति छोड़ देंगे. आपको बता दें कि दिल्ली में 12 मई को मतदान होना है.
आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ बंटे अपमानजनक पर्चों का मामला सोशल मीडिया पर भी तूल पकड़ता जा रहा है. फेसबुक, ट्विटर पर सोशल मीडिया यूजर्स एक महिला के अपमान के मुद्दे पर ईस्ट दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गौतम गंभीर को जमकर घेर रहे हैं. हालांकि काफी लोग गौतम गंभीर का समर्थन करते हुए भी नजर आ रहे हैं. नीचे देखिए सोशल मीडिया पर क्या बोल रहे हैं लोग.
इस मामले में आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमें इस पर्चे को पढ़ते हुए भी शर्म आ रही है. उन्होंने आगे कहा कि पहले जब क्रिकेट में गौतम गंभीर चौके और छक्के लगाते थे तो हम तालियां बजाते थे. मगर हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि यह व्यक्ति चुनाव जीतने के लिए इस स्तर तक जा सकता है.
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी भावुक हो गईं. पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार ने कहा कि उनका गौतम गंभीर से सिर्फ एक सवाल है. आतिशी ने कहा कि अगर गौतम गंभीर मेरी जैसी एक सशक्त महिला को हराने के लिए इतना गिर सकते हैं तो अगर वे सांसद बन गए तो अपने क्षेत्र की महिलाओं के कैसे सुरक्षित रखेंगे.
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक शादी एक अजीबोगरीब वजह से टूट गई। एक बिचौलिए…
राजस्थान ने वैभव को मेगा ऑक्शन के दौरान 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा हैं. वैभव…
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद को लेकर विवाद और हिंसा भड़क गई…
उत्तर प्रदेश के संभल में एक मस्जिद के सर्वे के दौरान भीड़ और सुरक्षाकर्मियों के…
मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता…
ICSI कक्षा 10वीं परीक्षा 18 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 27 मार्च 2025 तक…