Arunachal Pradesh PRC Violence: अरुणाचल प्रदेश में गैर अरुणाचली आदिवासी समुदायों को स्थानीय प्रमाण पत्र देने के खिलाफ राज्य में हिंसा भड़की हुई है. रविवार को प्रदर्शनकारियों ने ईटानगर में डिप्टी सीएम चौना मेन के घर में तोड़-फोड़ की. इसके अलावा राज्य के कई हिस्सों में आगजनी भी की गई. शनिवार को पुलिस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
ईटानगर. अरुणाचल प्रदेश में गैर-अरुणाचली आदिवासी समुदायों को स्थानीय प्रमाण पत्र (पीआरसी) के खिलाफ राजधानी ईटानगर समेत राज्य के कई हिस्सों में में हिंसा भड़की हुई है. प्रदर्शनकारियों ने रविवार को उप मुख्यमंत्री चौना मेन के निजी आवास पर तोड़फोड़ की. बिगड़ते हालात को देखते हुए डिप्टी सीएम को राजधानी से बाहर शिफ्ट किया गया है. इससे पहले शनिवार को प्रदर्शनकारियों और पुलिस की झड़प में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी संवेदना व्यक्त की है.
दरअसल अरुणाचल सरकार राज्य के नामसाई और चांगलांग जिले में रहने वाले गैर-अरुणाचली 6 आदिवासी समुदायों को पीआरसी देने के लिए विचार कर रही है. स्थायी निवासियों के कुछ समुदाय इसके विरोध में हैं. उन्होंने सरकार से उस प्रस्ताव में बदलाव की मांग की.
#WATCH Permanent residence certificate row: Violence broke out in Itanagar during protests against state’s decision to grant permanent resident certificates to non-#ArunachalPradesh Scheduled Tribes of Namsai & Chanaglang; Deputy CM Chowna Mein's private house also vandalised. pic.twitter.com/FrcmqWbL8c
— ANI (@ANI) February 24, 2019
प्रदर्शनकारी सचिवालय में घुसने लगे और पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक रोकने का प्रयास किया. इसके बाद राज्य के कई हिस्सों में हिंसा भड़क गई. जगह-जगह प्रदर्शनकारियों ने तोड़-फोड़ और आगजनी की. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए फायरिंग भी की और करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया.
Itanagar: Police station and a fire station vandalized after violence broke out during a strike called by 18 student&civil society orgs against state’s decision to grant permanent resident certificates to non-Arunachal Pradesh Scheduled Tribes of Namsai & Chanaglang pic.twitter.com/cgaZ5SfdiI
— ANI (@ANI) February 24, 2019
दूसरी ओर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अरुणाचल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. इस मुद्दे पर उन्होंने अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू से फोन पर बात की और वर्तमान स्थिति पर चर्चा की.
Violence in Arunachal Pradesh on Permanent residence certificate row:Home Minister Rajnath Singh spoke to Chief Minister & Governor. Mob in front of CM's house has dispersed. Necessary instructions have been given.Ministry of Home Affairs is keeping a close watch on the situation pic.twitter.com/dr7QupUBrC
— ANI (@ANI) February 24, 2019
वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट कर पुलिस गोलीबारी में मारे गए व्यक्ति के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. राहुल ने जल्द ही अरुणाचल में शांति लौटने की उम्मीद की है.
I’m sorry to hear about the death of an innocent youth in police firing, in Itanagar, Arunachal Pradesh, in which many others have also been injured. My condolences to the family of the young man. I pray that the injured make a speedy recovery & that peace returns to Arunachal.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 23, 2019
Narendra Modi Kumbh Live Updates: प्रयागराज कुंभ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गंगा में लगाई पवित्र डुबकी
Amit Shah Jammu: जम्मू में अमित शाह की हुंकार- जहां बलिदान हुए मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है, विवाद के लिए जवाहर लाल नेहरू को ठहराया जिम्मेदार