Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Arunachal Pradesh PRC Violence: अरुणाचल में स्थानीय प्रमाण पत्र के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने डिप्टी सीएम के घर में की तोड़फोड़, पुलिस गोलीबारी में एक की मौत, आगजनी

Arunachal Pradesh PRC Violence: अरुणाचल में स्थानीय प्रमाण पत्र के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने डिप्टी सीएम के घर में की तोड़फोड़, पुलिस गोलीबारी में एक की मौत, आगजनी

Arunachal Pradesh PRC Violence: अरुणाचल प्रदेश में गैर अरुणाचली आदिवासी समुदायों को स्थानीय प्रमाण पत्र देने के खिलाफ राज्य में हिंसा भड़की हुई है. रविवार को प्रदर्शनकारियों ने ईटानगर में डिप्टी सीएम चौना मेन के घर में तोड़-फोड़ की. इसके अलावा राज्य के कई हिस्सों में आगजनी भी की गई. शनिवार को पुलिस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.

Advertisement
Arunachal Pradesh PRC Violence
  • February 24, 2019 4:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

ईटानगर. अरुणाचल प्रदेश में गैर-अरुणाचली आदिवासी समुदायों को स्थानीय प्रमाण पत्र (पीआरसी) के खिलाफ राजधानी ईटानगर समेत राज्य के कई हिस्सों में में हिंसा भड़की हुई है. प्रदर्शनकारियों ने रविवार को उप मुख्यमंत्री चौना मेन के निजी आवास पर तोड़फोड़ की. बिगड़ते हालात को देखते हुए डिप्टी सीएम को राजधानी से बाहर शिफ्ट किया गया है. इससे पहले शनिवार को प्रदर्शनकारियों और पुलिस की झड़प में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी संवेदना व्यक्त की है.

दरअसल अरुणाचल सरकार राज्य के नामसाई और चांगलांग जिले में रहने वाले गैर-अरुणाचली 6 आदिवासी समुदायों को पीआरसी देने के लिए विचार कर रही है. स्थायी निवासियों के कुछ समुदाय इसके विरोध में हैं. उन्होंने सरकार से उस प्रस्ताव में बदलाव की मांग की.


प्रदर्शनकारी सचिवालय में घुसने लगे और पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक रोकने का प्रयास किया. इसके बाद राज्य के कई हिस्सों में हिंसा भड़क गई. जगह-जगह प्रदर्शनकारियों ने तोड़-फोड़ और आगजनी की. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए फायरिंग भी की और करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया.



दूसरी ओर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अरुणाचल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. इस मुद्दे पर उन्होंने अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू से फोन पर बात की और वर्तमान स्थिति पर चर्चा की.


वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट कर पुलिस गोलीबारी में मारे गए व्यक्ति के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. राहुल ने जल्द ही अरुणाचल में शांति लौटने की उम्मीद की है.


Narendra Modi Kumbh Live Updates: प्रयागराज कुंभ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गंगा में लगाई पवित्र डुबकी
Amit Shah Jammu: जम्मू में अमित शाह की हुंकार- जहां बलिदान हुए मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है, विवाद के लिए जवाहर लाल नेहरू को ठहराया जिम्मेदार

Tags

Advertisement