Arunachal Pradesh MLA Tirong Aboh Shot Dead: अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों ने एनपीपी विधायक तिरोंग अबो और उनके परिवार समेत 11 लोगों को उतारा मौत के घाट

Arunachal Pradesh MLA Tirong Aboh Shot Dead: मेघालय सीएम कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) से विधानसभा चुनाव लड़ रहे अरुणाचल प्रदेश से विधायक तिरोंग अबो और उनके परिवार समेत 11 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हमले की दुखद सूचना मिलते ही केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू और एनपीपी चीफ मेघालय सीएम कॉनराड संगमा ने दुख व्यक्त किया है.

Advertisement
Arunachal Pradesh MLA Tirong Aboh Shot Dead: अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों ने एनपीपी विधायक तिरोंग अबो और उनके परिवार समेत 11 लोगों को उतारा मौत के घाट

Aanchal Pandey

  • May 21, 2019 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

ईटानगर. अरुणाचल प्रदेश के तिराप जिले में उग्रवादियों ने मेघालय सीएम कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) से विधानसभा चुनाव लड़ रहे विधायक तिरोंग अबो समेत 11 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस हमले में विधायक अबो के बेटे की मौत होने की खबर आई है. जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि उग्रवादियों ने तिरोंग अबो को पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा और केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है.

मिली जानकारी के अनुसार, पिछले विधानसभा में कांग्रेस से चुने गए विधायक तिरोंग अबो अपने बेटे और कुछ साथियों के साथ तीन गाड़ियों के काफिले में निकले थे. काफिले में सबसे आगे विधायक तिरोंग अबो की गाड़ी थी जिसे उनका बेटा चला रहा था. इस दौरान वहां सक्रीय एनएससीएन उग्रवादियों की पहली गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू करते हुए विधायक समेत 11 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जिसके बाद पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

दुखद हमले के बाद मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने घटना पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय से हमले के लिए जिम्मेदार उग्रवादी संगठन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा ” नेशनल पीपुल्स पार्टी एनपीपी अपने नेता और एमएलए तिरोंग अबोह और उनके परिवार की मौत की खबर सुनकर शोक में है. हम इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करते हैं और प्रधानमंत्री कार्यालय पीएमओ और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से अपील करते हैं कि वे हमले में शामिल समूह के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो.

वहीं केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर हमले पर दुख और शोक व्यक्त किया है. किरण रिजिजू ने ट्वीट कर कहा है कि इस क्रूरता पू्र्ण हमले में अरुणाचल प्रदेश से विधायक तिरोंग अबोह और उनके परिवार समेत 11 लोगों की मौत को लेकर बहुत दुखी हूं. इस हमले को अंजाम देने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.

Lok Sabha Elections 1951-52 to 2019 Punjab Parliamentary Seats Results Winners List: पंजाब में 1951 से 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी, शिरोमणी अकाली दल, बसपा, AAP समेत सभी पार्टियों को कितनी सीट और कितना वोट

Lok Sabha Elections NewsX Neta Exit Poll Results 2019 Survey BJP NDA Congress UPA Others Seats: न्यूज एक्स नेता एग्जिट पोल नतीजे में बीजेपी को 202 और कांग्रेस को 107 सीटें, एनडीए 242, यूपीए 165, अन्य 136, क्षेत्रीय दलों के सहयोग से इस बार बनेगी सरकार टिकीं निगाहें

Tags

Advertisement