Arunachal Pradesh MLA Tirong Aboh Shot Dead: मेघालय सीएम कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) से विधानसभा चुनाव लड़ रहे अरुणाचल प्रदेश से विधायक तिरोंग अबो और उनके परिवार समेत 11 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हमले की दुखद सूचना मिलते ही केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू और एनपीपी चीफ मेघालय सीएम कॉनराड संगमा ने दुख व्यक्त किया है.
ईटानगर. अरुणाचल प्रदेश के तिराप जिले में उग्रवादियों ने मेघालय सीएम कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) से विधानसभा चुनाव लड़ रहे विधायक तिरोंग अबो समेत 11 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस हमले में विधायक अबो के बेटे की मौत होने की खबर आई है. जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि उग्रवादियों ने तिरोंग अबो को पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा और केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले विधानसभा में कांग्रेस से चुने गए विधायक तिरोंग अबो अपने बेटे और कुछ साथियों के साथ तीन गाड़ियों के काफिले में निकले थे. काफिले में सबसे आगे विधायक तिरोंग अबो की गाड़ी थी जिसे उनका बेटा चला रहा था. इस दौरान वहां सक्रीय एनएससीएन उग्रवादियों की पहली गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू करते हुए विधायक समेत 11 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जिसके बाद पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
The NPP strongly condemns the brutal attack on Shri Tirong Aboh and his family and his security personnels.
— Conrad K Sangma (@SangmaConrad) May 21, 2019
दुखद हमले के बाद मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने घटना पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय से हमले के लिए जिम्मेदार उग्रवादी संगठन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा ” नेशनल पीपुल्स पार्टी एनपीपी अपने नेता और एमएलए तिरोंग अबोह और उनके परिवार की मौत की खबर सुनकर शोक में है. हम इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करते हैं और प्रधानमंत्री कार्यालय पीएमओ और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से अपील करते हैं कि वे हमले में शामिल समूह के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो.
The NPP is extremely shocked and saddened by the news of the death of its MLA Shri Tirong Aboh (Arunachal Pradesh) and his family. We condemn the brutal attack and urge @rajnathsingh and @PMOIndia to take action against those responsible for such attack.
— Conrad K Sangma (@SangmaConrad) May 21, 2019
वहीं केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर हमले पर दुख और शोक व्यक्त किया है. किरण रिजिजू ने ट्वीट कर कहा है कि इस क्रूरता पू्र्ण हमले में अरुणाचल प्रदेश से विधायक तिरोंग अबोह और उनके परिवार समेत 11 लोगों की मौत को लेकर बहुत दुखी हूं. इस हमले को अंजाम देने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.
I'm shocked and saddened by the brutal attack and tragic killing of MLA Shri Tirong Aboh of Arunachal Pradesh, his family including 11 people. Strongest possible action will be taken against those responsible for such dastardly attack.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 21, 2019