Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विजय माल्या से मुलाकात के दावे को अरुण जेटली ने नकारा, बोले- 2014 के बाद नहीं दिया मिलने का समय

विजय माल्या से मुलाकात के दावे को अरुण जेटली ने नकारा, बोले- 2014 के बाद नहीं दिया मिलने का समय

भगोड़े शराब व्यापारी विजय माल्या के साथ मुलाकात के दावे को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने अपने फेसबुक ब्लॉग के जरिए बताया कि 2014 में मंत्री बनने के बाद मैंने उन्हें मिलने का वक्त ही नहीं दिया. हालांकि उन्होंने माना कि माल्या ने एक बार संसद भवन के गलियारे में मुझे रोककर बात करने की कोशिश की थी.

Advertisement
arun jaitley
  • September 13, 2018 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बैंकों का पैसा लेकर देश छोड़कर भागे विजय माल्या द्वारा के वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात के बयान के बाद से विपक्ष ने बवाल मचाया हुआ है. ऐसे में अरुण जेटली ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि साल 2014 में जब वे वित्त मंत्री बने तब से उन्होंने माल्या को मिलने का समय ही नहीं दिया. हालांकि एक बार उन्होंने राज्यसभा सदस्य के रूप में अपने विशेषाधिकार का गलत इस्तेमाल करते हुए संसद भवन के गलियारे में मुझे रोककर बात करने की कोशिश की थी. जेटली ने एक फेसबुक ब्लॉग के जरिए माल्या के मुलाकात वाले बयान को झूठा बताया. उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोई सच्चाई नहीं है.

जेटली ने ब्लॉग में लिखा कि ‘2014 के बाद से मैंने उसे मिलने का समय नहीं दिया है और उससे उनकी मुलाकात का सवाल ही पैदा नहीं होता.’ उन्होंने आगे लिखा कि राज्यसभा के सदस्य होने के नाते शराब कारोबारी माल्या ने कभी कभी संसद की कार्यवाही में भी हिस्सा लिया है. 

https://www.facebook.com/notes/arun-jaitley/the-factual-situation/878476325674250/

इस मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जेटली पर माल्या से सांठ-गांठ और भागने में उसकी मदद करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने जेटली से इस्तीफा देने को भी कहा है. गौरतलब है कि माल्या ने लंदन में दिए एक बयान में कहा था कि ‘मैंने जिनिवा में एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए देश छोड़ा था. भारत छोड़ने से पहले मैं वित्त मंत्री से मिला था और बैंकों के साथ सुलह के अपने प्रस्ताव को दोहराया था. यह एक सच्चाई है.’

विजय माल्या से मुलाकात पर कांग्रेस और AAP ने कहा- डील क्या है मोदी जी, अरुण जेटली इस्तीफा दें

अरुण जेटली विजय माल्या मुलाकात: कांग्रेस पर बीजेपी का पटलवार- गांधी परिवार और माल्या में सांठगांठ

Tags

Advertisement