नई दिल्ली. गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस नेताओं की पाकिस्तानी डिप्लोमेट्स से मुलाकात पर सवाल उठाए जाने को लेकर संसद में चला आ रहा गतिरोध क्रिसमस के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली की सफाई के बाद समाप्त हो गया. गुजरात चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर की गई टिप्पणी पर सफाई दी. जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री ने न तो पूर्व पीएम मनमोहन सिंह या पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की देश के प्रति निष्ठा पर सवाल उठाया था और न ही उनकी ऐसी मंशा थी. यह धारणा गलत है, हम इन नेताओं के साथ-साथ भारत के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का सम्मान करते हैं. राज्यसभा में वित्तमंत्री के इन शब्दों के साथ ही विपक्ष मान गया.
वित्तमंत्री अरुण जेटली के इस बेहद संक्षिप्त बयान के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा ‘हम नेता सदन के बयान का सम्मान करते हैं. हम खुद भी प्रधानमंत्री पद की गरिमा को नहीं गिराना चाहते हैं. इसलिए हम भी चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ की गई किसी भी टिप्पणी या बयान का समर्थन नहीं करते. प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई भी अपमानजनक बयान नहीं दिया जाना चाहिए.’
दरअसल, गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनासकांठा के पालनपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि गुजरात चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीमा पार से मदद ले रहे हैं. कांग्रेस से निष्काषित नेता मणिशंकर अय्यर के बयान को पाकिस्तान से जोड़ते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि अय्यर के घर पाकिस्तानी उच्चायुक्त और वहां के पूर्व विदेश मंत्री की गुप्त मीटिंग हुई. इस मीटिंग में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया था कि इस मीटिंग के बाद ही मणिशंकर ने मेरे लिए नीच शब्द का इस्तेमाल किया.
पीएम मोदी के इस बयान पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने तीखी आलोचना की थी. सिंह ने कहा था कि राजनीतिक फायदे के लिए मोदी झूठ फैला रहे हैं. संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद से ही कांग्रेस इस मुद्दे पर पीएम से माफी मांगने की अपील कर रही थी.
मनमोहन सिंह बोले- मोदी के भ्रामक प्रचार से दुखी, अपनी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में लगाएं प्रधानमंत्री
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…