नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को संकेत देते हुए कहा कि छोटे किसानों को 500 रुपये महीने की नकद राशि भविष्य में बढ़ाई जा सकती है. उन्होंने कहा है कि अगर सरकार के संसाधन बढ़ते हैं तो राज्य अपनी आय सहायता योजना की मदद से इस राशि को 500 से ज्यादा बढ़ा सकती है. बजट में किसानों को 17 रुपये प्रतिदिन देने वाली बात को लेकर कांग्रेस चीफ राहुल गांधी द्वारा उड़ाई गई खिल्ली पर उन्होंने कहा कि विपक्ष को अपनी सोच बदलनी चाहिए. वह राष्ट्रीय चुनाव लड़ रहे हैं न कि कॉलेज यूनियन का चुनाव.
अरुण जेटली ने एक इंटरव्यू में कहा कि गरीबों को रोटी, कपड़ा, मकान, मुफ्त स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता, बिजली, सड़क, गैस कनेक्शन, दो बार क्रेडिट राशि देने के अलावा सरकार हर साल 12 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों को 6,000 रुपये सीधे खाते में देना चाहती है.
उन्होंने कहा कि ये पहला साल है जहां किसानों के लिए आय सहायता योजना शुरू हुई है. मुझे यकीन है कि सरकार के सरकारी संसाधनों में सुधार होगा और किसानों को 500 रुपये प्रति माह मिलने वाली राशि को बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि बिना भूमि वाले 15 करोड़ किसानों को इस योजना से दूर रखा गया है क्योंकि उनके पास ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना जैसे अन्य लाभ पहले से हैं.
क्या है किसान सम्मान निधि योजना: अंतरिम बजट में किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के छोटे और गरीब किसानों को हर साल 6000 रुपये बैंक अकाउंट में देने का ऐलान किया गया है. यह राशि ऐसे किसानों को दी जाएगी, जिनके पास दो हेक्टेयर (8 बीघा) जमीन है. यह मदद 2-2 हजार के तीन किस्तों में दी जाएगी. यह योजना 1 अप्रैल 2019 से लागू हो जाएंगे.
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…