Arun Jaitley Health Update: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत में हल्का सुधार आया है. एम्स अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम लगातार जेटली की देखरेख में लगी है. उनका कहना है कि दवाओं का असर हो रहा है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा है कि अरुण जेटली की हालत में सुधार की खबर से वे खुश हैं. साथ ही उन्होंने जेटली के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की. भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली को सीने में दर्द की शिकायत के चलते शुक्रवार को एम्स में भर्ती किया गया था.
नई दिल्ली. पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के सेहत में सुधार आया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली पिछले एक दिन से सीने में दर्द की शिकायत के चलते एम्स में भर्ती हैं. नई दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में उनका इलाज जारी है. ताजा जानकारी के मुताबिक उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर बताया है कि अरुण जेटली की हालत सुधर रही है, उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला समेत कई प्रमुख नेता जेटली से मिलने एम्स पहुंचे थे. शनिवार सुबह उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू भी एम्स पहुंचे जेटली से उनकी तबियत का हाल लिया. एम्स में एंडोक्रिनोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट और कार्डियोलॉजिस्ट की एक टीम लगातार उनकी देखरेख में लगी है और उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन लगातार एम्स के डॉक्टर्स के संपर्क में हैं और जेटली के स्वास्थ्य का पल-पल का अपडेट ले रहे हैं. वहीं खबरों के मुताबिक एम्स के डॉक्टरों का कहना है कि दवाओं का असर हो रहा है और जेटली की तबियत स्थिर बनी हुई है.
वहीं दूसरी तरफ अरुण जेटली के राजनीतिक धुर विरोधी माने जाने वाले दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने भी उनकी लंबी उम्र की कामना की है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि अरुण जेटली की तबियत में सुधार की खबर मिलने से खुशी हुई है, वे जल्द ही स्वस्थ हो ऐसी मेरी कामना है.
Very happy to know that @arunjaitley ji is improving. Wish him good health and speedy recovery.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 10, 2019
आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों से अरुण जेटली की हालत खराब ही चल रही है. लोकसभा चुनाव के बाद जब एक बार फिर देश में बीजेपी नीत एनडीए की सरकार बनी तो खराब स्वास्थ्य के चलते जेटली ने सरकार में शामिल रहने से मना कर दिया था.
वे नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में केंद्रीय वित्त मंत्री रहे पिछले साल जब उनकी सेहत बिगड़ी थी तो पीयूष गोयल ने उनके मंत्रालय का कार्यभार संभाला था. इस साल जब जेटली ने सरकार में शामिल होने से इनकार कर दिया तो पूर्व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन को वित्त मंत्री बनाया गया.