नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की सेहत में 10वें दिन भी कोई सुधार नजर नहीं आया है. अरुण जेटली को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. सोमवार दोपहर अस्पताल अरुण जेटली की हेल्थ को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी करेगा. डॉक्टर्स की एक पूरी टीम अरुण जेटली की सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए है. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी अरुण जेटली की तबियत का हाल लेने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पहुंच सकते हैं. रविवार को भी अरुण जेटली की सेहत की जानकारी लेने संघ प्रमुख मोहन भागवत, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत कई बड़े नेता अस्पताल पहुंचे.
शुक्रवार 9 अगस्त को सीने में दर्द की शिकायत के बाद पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. 10 अगस्त शनिवार को अस्पताल ने अरुण जेटली की सेहत को लेकर एक बुलेटिन जारी किया जिसके बाद अस्पताल की ओर से उनकी सेहत बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. सूत्रों की मानें तो अरुण जेटली को ईसीएमओ और आईएबीपी सपोर्ट पर रखा गया है. इन पर मरीज को उस समय रखा जाता है जब उनका फेफड़ा और दिल कुछ भी काम करने की हालात में न हो.
बता दें कि 66 वर्षीय पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत पिछले काफी ठीक नहीं चल रही है. इसी वजह से उन्होंने लोकसभा चुनाव न लड़ते हुए भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल में किसी भी जिम्मेदारी को लेने से इनकार कर दिया था. लोकसभा में बीजेपी को जीत के बाद अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि उन्हें मंत्री मंडल या संगठन में किसी भी तरह की जिम्मेदारी न सौंपी जाए.
बीजेपी नेता और प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए विवादित बयान…
इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर विवादिय बयान दिया था।…
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…