Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Arun Jaitley Funeral Last Rites: निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए अरुण जेटली, बेटे ने दी मुखाग्नि

Arun Jaitley Funeral Last Rites: निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए अरुण जेटली, बेटे ने दी मुखाग्नि

Arun Jaitley Funeral Last Rites: देश के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अरुण जेटली राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. शनिवार दोपहर अरुण जेटली का निधन के बाद देश में शोक की लहर है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा बसपा प्रमुख मायावती समेत सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

Advertisement
  • August 25, 2019 3:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. अरुण जेटली का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ निगम बोध घाट पर किया गया जहां उनके बेटे रोहन ने चिता को मुखाग्नि दी. अरुण जेटली पिछले काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे जिन्होंने शनिवार दोपहर 12 बजे अंतिम सांस ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप- राष्ट्रपति वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बसपा प्रमुख मायावती, सपा चीफ अखिलेश यादव समेत सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने पूर्व वित्त मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

शनिवार को अरुण जेटली के निधन के बाद विदेश दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके परिवार से बातचीत कर ढांढस बंधाया. रविवार को अरुण जेटली का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय में रखा गया. जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए उनके पार्थिव शरीर को निगम बोध घाट ले जाया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी,  गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,  बजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर, बिहार सीएम नीतीश कुमार, महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस, कर्नाटक सीएम बीएस येदयुरप्पा, हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर, बाबा रामदेव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेता अंतिम संस्कार के दौरान निगम घाट पर मौजूद रहे. 

बीते 9 अगस्त को सीने में दर्द की शिकायत के बाद पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले कई दिनों से उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा जा रहा था. 24 अगस्ती की दोपहर करीब 12 बजकर 7 मिनट पर अरुण जेटली ने अपनी अंतिम सांस ली.  

Arun Jaitley Funeral Ceremony: अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय में 10.30 बजे से 1 बजे तक रखा जाएगा अरुण जेटली का पार्थिव शरीर, दोपहर 2.30 बजे निगमबोध घाट पर होगा अंतिम संस्कार

BJP Leader Murli Manohar Joshi Hospitalized: भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी की तबीयत बिगड़ी, कानपुर में हॉस्पिटल में एडमिट

Tags

Advertisement