Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Arun Jaitley Death Condolence Messages: बीजेपी नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी समेत इन नेताओं ने जताया शोक

Arun Jaitley Death Condolence Messages: बीजेपी नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी समेत इन नेताओं ने जताया शोक

Arun Jaitley Death Condolence Messages: देश के पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है. कुछ समय पहले सीने में दर्द की शिकायत के चलते अरुण जेटली को एम्स में भर्ती कराया गया था. अरुण जेटली के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

Advertisement
  • August 24, 2019 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है. शनिवार 24 अगस्त को अरुण जेटली ने नई दिल्ली स्थित एम्स में अंतिम सांस ली. अरुण जेटली पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे. भाजपा के दिग्गज नेता अरुण जेटली के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, बसपा प्रमुख मायावती, सपा चीफ अखिलेश यादव समेत सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है.

अरुण जेटली को सीने में दर्द की शिकायत के बाद 9 अगस्त को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता उनकी सेहत जानने के लिए अस्पताल भी पहुंचे थे. बीमारी की वजह से ही अरुण जेटली ने लोकसभा चुनाव 2019 लड़ने से भी मना कर दिया था. साथ ही चुनाव बीजेपी नीत एनडीए को मिली बंपर जीत के बाद अरुण जेटली ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर उन्हें किसी भी तरह की जिम्मेदारी न सौंपने का अनुग्रह किया था.

गौरतलब है कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली बीजेपी यानी भारतीय जनता पार्टी के संकटमोचक माने जाते थे और उन्होंने बीजेपी को केंद्र की सत्ता में काबिज कराने में उल्लेखनीय योगदान दिया था. जितने अच्छे वह राजनेता थे, उतने ही अच्छे वह वकील और इंसान माने जाते थे. अरुण जेटली के निधन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत पक्ष-विपक्ष के तमाम नेता गमजदा हैं और शोक संवेदनाएं जता रहे हैं.  

Arun Jaitley Death Live Updates: बीजेपी नेता और पूर्व वित्त अरुण जेटली का 66 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से थे बीमार

Arun Jaitley Death Political Career: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद एम्स में निधन, जानिए कैसा रहा उनका राजनीतिक करियर

Tags

Advertisement