नई दिल्ली. नॉन पर्फार्मिंग एसेट (NPA) और राफेल डील को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पलटवार किया है. उन्होंने Falsehood of Clown Prince यानी ‘जोकर युवराज के झूठ’ शीर्षक के साथ एक ब्लॉग लिखा है. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष को मूर्ख राजकुमार बताते हुए जेटली ने कहा है कि राहुल राफेल और एनपीए के मामले में लगातार झूठ बोल रहे हैं. जेटली ने कहा कि राहुल की रणनीति है कि कि झूठ बनाओ और उसे बार बार दोहराओ.
जेटली ने अपने ब्लॉग में राहुल द्वारा राफेल और एनपीए को लेकर लगाए जा रहे आरोपों का जवाब दिया है. जेटली ने कहा कि राहुल गांधी साफ झूठ बोल रहे हैं राफेल डील को लेकर भी और मोदी द्वारा 15 उद्योगपतियों के ढाई लाख करोड़ के लोन माफी को लकर भी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का हर शब्द झूठ है. उन्होंने कहा कि राहुल अपने आरोपों में जिन व्यापारियों के लोन माफ किए जाने की बात कर रहे हैं वो सब कुछ साल 2014 से पहले यूपीए के काल में हुआ. जेटली ने दावा किया कि यूपीए की सरकार के जाने वक्त एनपीए 2.5 लाख करोड़ रुपये था.
उन्होंने कहा कि सच ये है कि एनपीए कार्पेट के भीतर छुपा हुआ था. जब बैंक ने ठीक और पारदर्शी तरीके से स्वीकार किया तो पता चला कि एनपीए 8.96 लाख करोड़ रुपये था. उन्होंने कहा कि एनपीए की रिकवरी के लिए यूपीए के काल में कोई कदम नहीं उठाया गया.
IMD के मुताबिक 29 से 31 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर…
Manmohan Singh Funeral: दो बार भारत के प्रधानमंत्री रह चुके डॉक्टर मनमोहन सिंह का पार्थिव…
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी करने जा…
मनमोहन सिंह के जीवन में उनकी पत्नी गुरशरण से पहले भी एक लड़की थीं, वो…
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए चलाए गए अभियान में…
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को सुबह से रात तक रुक-रुककर तेज बारिश होती रही.…