Arun Jaitley Admitted in AIIMS Health Updates: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का दिल्ली के एम्स अस्पताल में ईलाज चल रहा है. बीते 9 अगस्त को सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें एडमिट कराया गया था. रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, दिल्ली के सीएम और आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अरुण जेटली का हाल जानने एम्स पहुंचे. शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता उन्हें देखने अस्पताल गए. जिसके बाद शनिवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और जितेंद्र सिंह औऱ बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती सेहत का हाल जानने एम्स पहुंचीं थीं.
नई दिल्ली. देश के पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अरुण जेटली तबियत बिगड़ने के बाद 9 अगस्त से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो अरुण जेटली की तबियत में सुधार नहीं नजर आ रहा है. शुक्रवार रात गृह मंत्री अमित शाह भी एम्स पहुंचे थे जिसके बाद शनिवार दोपहर भी वे एक बार अरुण जेटली की सेहत की जानकारी लेने अस्पताल जा सकते हैं. शनिवार नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और बसपा प्रमुख मायावती भी पूर्व वित्त मंत्री का हाल जानने एम्स में पहुंचीं. इससे पहले शुक्रवार की शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एम्स पहुंचे थे.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं. इस वजह से उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में किसी पद न लेने की इच्छा जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था. जिसमें अरुण जेटली ने अपनी सेहत का देते हुए किसी भी तरह का कार्यभार न देने की गुजारिश की थी. बीते 9 अगस्त को अरुण जेटली को अचानक सांस लेने में परेशानी आई जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया. उस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी भी पूर्व वित्त मंत्री को देखने अस्पताल भी गए.
दोपहर 2.45 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व डीप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी रविवार दोपहर अरुण जेटली से मिलने पहुंचे हैं.
Delhi: Chief Minister Arvind Kejriwal and Deputy CM Manish Sisodia visited Former Finance Minister and Bharatiya Janata Party (BJP) leader Arun Jaitley at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) today. pic.twitter.com/hMEyLVfHss
— ANI (@ANI) August 18, 2019
सुबह 9.45 बजे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत भी रविवार सुबह दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को देखने पहुंचे.
Delhi: RSS Chief Mohan Bhagwat leaves from AIIMS (All India Institute of Medical Sciences) where BJP leader and former Union Minister Arun Jaitley is admitted. pic.twitter.com/MGHgYOZa2m
— ANI (@ANI) August 18, 2019
शाम 4.30 बजे: जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली को देखने एम्स, दिल्ली पहुंचे
Delhi: Jammu and Kashmir Governor Satya Pal Malik arrives at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) where former Finance Minister Arun Jaitley is admitted. https://t.co/tjpCGBB7RT
— ANI (@ANI) August 17, 2019
शाम 4.00 बजे: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली से मिलने एम्स, दिल्ली पहुंचे
Delhi: Bihar Chief Minister Nitish Kumar arrives at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) where former Finance Minister Arun Jaitley is admitted. pic.twitter.com/QxKe83TbAa
— ANI (@ANI) August 17, 2019
Delhi: Bahujan Samaj Party (BSP) chief Mayawati arrives at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) where former Finance Minister Arun Jaitley is admitted. pic.twitter.com/MEf3DHwajX
— ANI (@ANI) August 17, 2019
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के अंतिम वर्ष में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली की तबियत खराब हो गई. मई 2018 में पूर्व वित्त मंत्री का किडनी प्रत्यारोपण हुआ जिसके बाद बाएं पैर में सॉफ्ट टिशू कैंसर हो गया. सर्जरी के लिए वे अमेरिका भी गए थे. सर्जरी के बाद भारत वापस लौटकर अरुण जेटली ने लोकसभा चुनाव 2019 लड़ने से इनकार कर दिया.