Arts Graduate Courses after 12th for Students: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी हो चुके हैं. अब लाखों स्टूडेंट अंडर ग्रैजुएट कोर्सेस में एडमिशन की तैयारियों में जुट गए हैं. ह्यूमैनिटीज से 12वीं करने वाले स्टूडेंट आर्ट्स सब्जेक्ट से ग्रैजुएशन में एडमिशन लेने की कोशिश में लग गए हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स को हम बता रहे हैं कि हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, अंग्रेजी, लॉ, हिंदी साहित्य, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, अर्थशास्त्र, जियोग्राफी, हिंदी साहित्य में कौन सा सब्जेक्ट स्नातक में एडमिशन के लिए बेहतर और फायदेमंद है. साथ ही स्टूडेंट्स के पास अंडर ग्रैजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए कौन-कौन से सब्जेक्ट चुनने का विकल्प है.
नई दिल्ली. Arts Graduate Courses after 12th for Students: सीबीएसई और राज्य एजुकेशन बोर्डों के 12वीं के रिजल्ट आ चुके हैं, ऐसे में करोडों स्टूडेंट हायर स्टडीज यानी ग्रैजुएशन में एडमिशन की तैयारियों के साथ ही बेहतर सब्जेक्ट चुनने की कोशिश में लग गए हैं. जिन छात्रों ने 12वीं यानी प्लस 2 में ह्यूमैनिटीज सब्जेक्ट रखा था और वे ग्रैजुएशन यानी स्नातक में आर्टस सब्जेक्ट लेकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके पास इतिहास (History), भुगोल (Geography), अर्थशास्त्र (Economics), इंग्लिश लिटरेचर मनोविज्ञान (Psychology), सामाजिक विज्ञान (sociology), राजनीति शास्त्र (Political Science), कानून (Law), हिंदी साहित्य (Hindi literature), भाषा (language course), शिक्षा (Education), बीबीए, होटल मैनेजमेंट, जर्नलिजम एंड मास कम्युनिकेशन, इवेंट मैनेजमेंट, रिटेल एंड फैशन मर्चेंडाइज समेत अन्य कई सब्जेक्ट में बीए ऑनर्स करने का ऑप्शन है.
यहां बता दूं कि 10वीं के बाद 12वीं या प्लस 2 में ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम वाले स्टूडेंट्स को हिस्ट्री, जियोग्राफी हिंदी साहित्य, पॉलिटिकल साइंस, सोशल साइंस, सोशियोलॉजी, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश लिटरेचर, साइकोलॉजी समेत अन्य सब्जेक्ट्स पढ़ने होते हैं, ऐसे में 12वीं के बाद उनके सामने इनमें से ही पसंदीदा सब्जेक्ट चुनकर उसे ग्रैजुएशन में मेन सब्जेक्ट्स बनाने का विकल्प होता है जो कि स्टूडेंट्स के लिए सही भी है, क्योंकि उनमें ज्यादा मार्क्स आने की संभावना होती है.
12वीं के बाद आर्ट्स सब्जेक्ट से ग्रैजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स के पास इन कोर्सेस में एडमिशन लेने का ऑप्शन
बैचलर ऑफ आर्ट्स (B.A): ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम से 12वीं करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स बीए ऑनर्स करते हैं. साथ ही उनके पास बीए पास का भी ऑप्शन होता है. इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि स्टूडेंट 12वीं में भी हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, जियोग्राफी, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, इकॉनोमिक्स, हिंदी और इंग्लिश जैसे सब्जेक्ट पढ़ चुके होते हैं.
ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम से 12वीं करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बेचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (B.F.A.) , जर्नलिजम एंड मास कम्युनिकेशन (Journalism and Mass Communication), होटल मैनेजमेंट (Hotel Management), बेचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (B.B.A.), इवेंट मैनेजमेंट (Event Management), फैशन डिजाइन (Fashion Design), रिटेल एंड फैशन मर्चेंडाइज (Retail and Fashion Merchandise), इंटिग्रेटेड लॉ कोर्स (Integrated Law course), ग्राफिक डिजाइन (Graphic Design), टीचर ट्रेनिंग कोर्सेस (Teacher Training courses), एक्टिंग स्कूल (Acting School) समेत कई ऐसे ऑप्शंस है, जिनकी मदद से वे स्नातक में एडमिशन ले सकते हैं और अगले 3 साल में करियर को ऊंचा मुकाम दे सकते हैं.