नई दिल्लीः धारा 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट का फैसला खुदाई हुकुम तो नहीं है। हम उम्मीद नहीं खोएंगे और अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। मुफ्ती ने कहा कि इसी उच्चतम न्यायालय ने एक बार ये कहा था कि 370 को नहीं हटाया जा सकता है। उस समय भी बड़े जज थे। आज किसी जज ने कोई और फैसला सुनाया है।
महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि हमें हिम्मत नहीं हारनी है। जम्मू कश्मीर के लोगों ने कई वर्षों से जद्दोजहद की और इसमें हमें बहुत हानि हुआ है। हमें उन शहादत को बेकार नहीं जाने देना है। लोग चाहते हैं कि हम हिम्मत हारें और शिकस्त को स्वीकार करके घर में बैठ जाएं लेकिन ऐसा नहीं करेंगे। हम आखिरी सांस तक जद्दोजहद करेंगे। हमारे खोए हुए वकार को सूद समेत हासिल करेंगे।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल की गई थीं। इन याचिकाओं पर पिछले दिनों उच्चतम न्यायालय ने लगातार कई दिनों तक सुनवाई की थी। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि धारा 370 हटाया जाना संवैधानिक फैसला है। केंद्र सरकार ऐसी काम कर सकती है। इसके साथ कोर्ट ने 5 अगस्त 2019 के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले पर अपनी मुहर लगा दी।
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…