विवादों में घिरी संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत कल यानी गुरुवार को रिलीज होने वाली है. जिसके चलते हरियाणा के चार जिलों गुरुग्राम, पंचकुला, करनाल और कुरुक्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है. राज्य में सिनेमाघरों के बाहर व मार्केट में पुलिस बल तैनात किया गया है. जो भी व्यक्ति धारा 144 का उल्लंघन करता है उस पर धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी.
गुरुग्रामः देश भर में भारी विरोध के बीच 25 जनवरी यानी कल रिलीज होने जा रही संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रहा है. राज्य में शांति बनाए रखने के लिए हरियाणा के पंचकुला, गुरुग्राम, करनाल और कुरुक्षेत्र में 25 दिसंबर से लेकर 7 फरवरी तक धारा 144 लगा दी गई है. साथ ही फिल्म के विरोध को देखते हुए पंचकूला में थिएटर मालिकों ने फिल्म दिखाने से ही मना कर दिया है. उन्होंने बुकिंग काउंटर पर चस्पा दिया है कि पद्मावत नहीं दिखाई जा रही.
फिल्म रिलीज को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पांच से ज्यादा व्यक्तियों के इकट्ठे होने पर पाबंदी लगाई गई है. साथ ही पुलिस ने लोगों को लाठी, डंडा, बरछी, गंडासी जैसी वस्तुएं लेकर चलने पर रोक लगाई गई है. राज्य में सभी सिनेमाघरों, मार्केटों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. जो भी व्यक्ति धारा 144 का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उस पर भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश और फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के आश्ववासन के बाद भी फिल्म का विरोध थम नहीं रहा है. लोग लगातार फिल्म के विरोध में हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी से बीती रात गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में हिंसक प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनकारियों ने 40 से ज्यादा बसों को आग के हवाले कर दिया. वहीं सोमवार को कुरुक्षेत्र के एक मॉल में जमकर तोड़फोड़ व फायरिंग की गई थी.
यह भी पढ़ें- फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पद्मावत विवाद, संजय लीला भंसाली की फिल्म के एक हिस्से को हटाने पर SC सोमवार को करेगा सुनवाई
https://youtu.be/rRReGorezbM