Arnab TRP Scam: फर्जी टीआरपी मामले में रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रहीं। मुंबई पुलिस ने अपनी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में अर्नब को आरोपी बनाया है।
Arnab TRP Scam: फर्जी टीआरपी मामले में रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रहीं। मुंबई पुलिस ने अपनी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में अर्नब को आरोपी बनाया है।
पुलिस ने कोर्ट में 1800 पेज की सप्लीमेंटरी चार्ज शीट दाखिल की है जिसमें गोस्वामी और एआरजी आउटलायर मीडिया के साथ और 4 लोगों के नाम हैं।
पुलिस ने इस मामले में अब तक 15 लोगों को दोषी बनाया है। इसमें जीन ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) इंडिया के पूर्व सीईओओ पार्थो दासगुप्ता और रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास खानचंदानी का नाम भी शामिल है।
आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में 9 महीने पहले एफआईआर दर्ज की थी। तत्कालीन पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने बताया था कि इस स्कैम में अर्नब गोस्वामी भी शामिल हैं।