नई दिल्ली । भारतीय सेना ने पहली बार महिला अधिकारियों को आर्टिलरी रेजीमेंट की मंजूरी दे दी है। आज यानी 29 अप्रैल को चेन्नई में ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA ) ने 5 महिला अधिकारियों को सफल प्रशिक्षण के बाद आर्टिलरी रेजीमेंट में शामिल कर लिया गया है।
इन युवा महिला अधिकारियों को सभी प्रकार चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार किया जाएगा। साथ ही इन्हे सभी आर्टिलरी इकाइयों में तैनाती दी गई है। इनको कठिन समय में फील्ड, रॉकेट, मीडियम और सर्विलांस एंड टारगेट एक्विजिशन (SATA) जैसे उपकरणों को संभालने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। आपको बता दें पांच महिला अधिकारियों में से तीन को उत्तरी सीमाओं पर तैनात किया गया है।
आर्टिलरी रेजीमेंट में शामिल की जा रही पांचों महिला अधिकारियों को उनके पुरुष समकक्षों के समान ही अवसर मिलेंगे। लेकिन इसके साथ मिलने वाली सभी चुनौतियों का भी सामना महिला अधिकारियों को ही करना होगा।
आपको बता दें कि लेफ्टिनेंट साक्षी दुबे और लेफ्टिनेंट अदिति यादव को फील्ड रेजिमेंट में, लेफ्टिनेंट महक सैनी को एक SATA रेजिमेंट में, लेफ्टिनेंट आकांक्षा को एक रॉकेट रेजिमेंट मेंऔर लेफ्टिनेंट पवित्र मुदगिल को एक मीडियम रेजिमेंट में कमीशन दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पासिंग आउट परेड के ख़त्म होने के बाद युवा महिला कैडेटों ने संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ लेकर अपना रैंक प्रतीक चिन्ह प्राप्त किया, जो आर्टिलरी रेजिमेंट में उनके प्रवेश का चिन्ह था। इस प्रोग्राम में लेफ्टिनेंट जनरल अदोष कुमार, आर्टिलरी के महानिदेशक (नामित) और कर्नल कमांडेंट सहित सीनियर ऑफिसर ने हिस्सा लिया।
बिहार: बाहुबली आनंद मोहन 16 साल बाद जेल से रिहा, जानिए किसने क्या कहा?
फिल्म Carry on Jatta 3 का दूसरा गाना रिलीज, जानिए गाने की खास बात
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…