Gogamedi Murder: गोगामेड़ी को गोलियों से भूनने वाला सेना का जवान, CCTV वीडियो देख परिवार ने की पहचान

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड में राजस्थान पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान कर ली है. जिनमें एक शूटर मकराना का निवासी रोहित है और दूसरा शूटर हरियाणा के महेंद्र गढ़ […]

Advertisement
Gogamedi Murder: गोगामेड़ी को गोलियों से भूनने वाला सेना का जवान, CCTV वीडियो देख परिवार ने की पहचान

Vaibhav Mishra

  • December 6, 2023 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड में राजस्थान पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान कर ली है. जिनमें एक शूटर मकराना का निवासी रोहित है और दूसरा शूटर हरियाणा के महेंद्र गढ़ रहने वाला नितिन फौजी है. बता दें कि नितिन अभी सेना में कार्यरत है. उसी ने करणी सेना प्रमुख के सिर में गोली मारी थी.

छुट्टी लेकर आया था घर

बताया जा रहा है कि नितिन छुट्टी लेकर नवंबर में हरियाणा के महेंद्रगढ़ स्थित अपने घर आया था. इसके बाद वो चला गया. नितिन के घरवालों को जानकारी नहीं थी कि वह कहां गया हुआ है. गोगामेड़ी की हत्या का सीसीटीवी फुटेज जब मीडिया में आया तब परिवार ने नितिन की पहचान की.

लॉरेंस गैंग के संपर्क में था

जानकारी के मुताबिक नितिन फौजी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर संपत नेहरा के संपर्क में था. संपत इस वक्त पंजाब की बठिंडा जेल में बंद है. उसके ऊपर ही गोगामेड़ी हत्याकांड की साजिश रचने का शक है. इस खुलासे के बाद राजस्थान पुलिस आरोपियों की तलाश में हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश में छापेमारी कर रही है.

गोदारा ने ली हत्याकांड कि जिम्मेदारी

बता दें कि मगलंवार (5 दिसंबर) को 3 बदमाशों ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामड़ी को उनके घर में गोली मार दी. इसके बाद बदमाश वहां से भाग निकले. आनन-फानन में गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के दौरान गोगामेड़ी का गार्ड अजीत सिंह भी गोली लगने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, बदमाशों की फायरिंग में नवीन शेखावत नाम के बदमाश की भी मौत हो गई. मालूम हो कि इस हत्याकांड कि जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है.

यह भी पढ़ें-

Rajasthan: जयपुर में करणी सेना के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

Advertisement