Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Army Man Kidnapped in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकियों की कैद से छूटा सेना का जवान, किया था अपहरण

Army Man Kidnapped in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकियों की कैद से छूटा सेना का जवान, किया था अपहरण

Army Man Kidnapped in Jammu Kashmir: शनिवार सुबह भारतीय सेना का जवान मोहम्मद यासीन सुरक्षित अपने घर पहुंचाया गया है. मोहम्मद यासीन का शुक्रवार को आतंकियों ने घर से अपहरण कर लिया था. जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना के अधिकारी मोहम्मद यासीन से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Army Man Kidnapped in Jammu Kashmir
  • March 9, 2019 10:19 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले से शुक्रवार शाम को सेना का एक जवान किडनैप कर लिया गया. सेना के जवान का अपहरण उसके घर से किया गया था. शनिवार शाम जवान को छोड़ दिया गया और वो सुरक्षित अपने घर लौट आया है. जवान का नाम है मोहम्मद यासीन भट. मोहम्मद यासीन भट्ट का आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के काजीपोरा चादुरा स्थित उसके घर से अपहरण किया था. उसके घर लौटने के बाद सेना के अधिकारी और जम्मू-कश्मीर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस आतंकियों की तलाश में जुटी है.

शुक्रवार शाम से ही पुलिस और सेना के जवान मोहम्मद यासीन भट का पता लगाने के प्रयास कर रहे थे. बता दें कि शुक्रवार को मोहम्मद यासीन 15 दिन की छुट्टी पर घर आया हुआ था. अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद यासीन जम्मू कश्मीर लाइट इंफैन्ट्री रेजीमेंट में तैनात है. शुक्रवार को उसका अपहरण होने के बाद मोहम्मद यासीन के परिवार ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग काजीपुरा चदूरा में उनके घर घुसे और यासीन को ले गए.

इस बारे में पुलिस को जानकारी मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर ली. दोनों ने मिलकर इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया. पुलिस ने शुरुआती जांच में कहा था कि ये आंतकियों का काम है हालांकि किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

Army Man Kidnapped Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने किया सेना के जवान का अपहरण

Income Tax Dept Caught AAP MLA: आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी, अरविंद केजरीवाल के आप विधायक नरेश बाल्यान को करोड़ों रुपये की ब्लैक मनी के साथ पकड़ा

Tags

Advertisement