जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर किया ढेर, कुलगाम में 2 जवान हुए घायल

जम्मू कश्मीर: नई दिल्ली । दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा कमांडर निसार डार को मार गिराया है. अनंतनाग के सरहामा बिजबेहरा इलाके में आज सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने इलाके में छिपे स्थानीय आतंकी कमांडर निसार को कुछ ही देर में ढेर कर दिया. मारे गए आतंकी के […]

Advertisement
जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर किया ढेर,  कुलगाम में 2 जवान हुए घायल

Vaibhav Mishra

  • April 9, 2022 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

जम्मू कश्मीर:

नई दिल्ली । दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा कमांडर निसार डार को मार गिराया है. अनंतनाग के सरहामा बिजबेहरा इलाके में आज सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने इलाके में छिपे स्थानीय आतंकी कमांडर निसार को कुछ ही देर में ढेर कर दिया. मारे गए आतंकी के शव को कब्जे में लेने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. जब इस बात की पुष्टि हुई कि क्षेत्र में कोई अन्य आतंकवादी मौजूद नहीं है, तो सुरक्षाकर्मी आतंकवादी के शवों और हथियारों के साथ वहां से भागे।

कुलगाम में भी हुई मुठभेड़

वहीं दूसरी मुठभेड़ जिला कुलगाम के चक्कसमाद इलाके में आज सुबह 4 बजे शुरू हुई. आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के जवान गांव पहुंचे और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी. तभी इलाके में छिपे तीन-चार आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने पास आते देख अचानक उन पर फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में दो जवान घायल हो गए।

भागने में कामयाब हुए आतंकी

मुठभेड़ स्थल से घायल साथियों को सुरक्षित बाहर निकालते हुए सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी फायरिंग में आतंकियों पर फायरिंग शुरू कर दी.जब आतंकियों ने देखा कि सुरक्षाकर्मी उन पर हावी हो रहे हैं तो वे फायरिंग की आड़ में वहां से भागने में सफल रहे।

सुरक्षा कर्मियों ने शुरू किया सर्च आपरेशन

वहीं, आईजीपी कश्मीर विजयकुमार ने अनंतनाग मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर निसार डार के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि वह हत्या समेत कई अन्य मामलों में वांछित था।

Advertisement