जम्मू कश्मीर: अवंतीपोरा में सेना ने 2 आतंकियों को किया ढेर, AK47 हुई बरामद

अवंतीपोरा: जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा के राजपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों के पास से सेना को 2 AK47 राइफल और आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। मृतक आतंकियों की पहचान त्राल निवासी शाहिद राथर और शोपियां निवासी उमर यूसुफ के रूप में हुई है। जम्मू कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया ये लोग आपराधिक घटनाओं के अलावा शाहिद शकीला नाम की महिला की हत्या और सरकारी कर्मचारी जाविद अहमद की हत्या में भी शामिल थे। ये मुठभेड़ उस वक़्त हुई जब सेना इलाके में सर्च अभियान चला रही थी।

जानकारी के मुताबिक सेना को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ आतंकी इलाके में छिपे हुए है। जैसे ही सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान शुरू किया तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में सेना ने दोनों आतंकियों को मार गिराया। वहीं इससे एक दिन पूर्व पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ रात भर चली मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मारे गए थे.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा के गुंडीपुर में रविवार रात सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

कॉस्टेबल के हथियारों को भी सेना ने किया ढेर

आईजीपी विजय कुमार ने रविवार रात बताया कि ”कांस्टेबल रियाज अहमद के हत्यारे समेत जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में घिर गए थे” बता दें कांस्टेबल रियाज अहमद की 13 मई को पुलवामा में हत्या कर दी गई थी. सेना को आतंकियों के पास से 2 एके राइफल और अन्य सामान बरामद हुआ था।

यह भी पढ़े;

मूसेवाला हत्याकांड: 30 गोलियों से छलनी किया शरीर, DGP ने बताया क्यों घटाई सिंगर की सुरक्षा

 

Tags

AK 47 riflesAwantipora EncounterJammu Kashmirjammu kashmir encounterjammu kashmir newsJammu Kashmir Updateterrorists killedअवंतीपोराजम्मू कश्मीर
विज्ञापन