श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकतें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. शनिवार को दक्षिणी कश्मीर के कोकरनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया. जानकारी के मुताबिक, शनिवार को कोकरनाग में सुरक्षाबलों ने पूरी प्लानिंग के साथ एक विदेशी आतंकी टीआरएफ […]
श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकतें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. शनिवार को दक्षिणी कश्मीर के कोकरनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया. जानकारी के मुताबिक, शनिवार को कोकरनाग में सुरक्षाबलों ने पूरी प्लानिंग के साथ एक विदेशी आतंकी टीआरएफ कमांडर को फंसा लिया था. इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया.
बीते दिन शाम के समय आतंकियों ने मनजूर अहमद नाम के सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने के बाद भी सरपंच की सांसें चल रही थी, जिसके बाद लोगों ने फ़ौरन ही उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती भी करवाया था. लेकिन, अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बीते दिनों में कई ऐसी घटनाएं हो गई हैं जहां पर सरपंच से लेकर प्रवासी मजदूर तक, छोटे बच्चे, दुकानदार से लेकर कश्मीरी पंडित तक, कई लोगों को निशाने पर लिया जा रहा है. पिछले सात दिनों की बात करें तो सात दिनों के अंदर ही कई आम नागरिकों की हत्या कर दी गई है. ऐसे में, इसे आतंकियों की बदली हुई रणनीति बताया जा रहा है. इस समय घाटी का माहौल खराब करने के लिए आतंकियों द्वारा ये ‘टार्गेट किलिंग’ की जा रही है.
बता दें ये कोई पहला मामला नहीं है जहां पर दहशतगर्दों ने सरपंचों को अपनी गोली का निशाना बनाया हो. इससे पहले भी, आतंकियों ने सरपंचों की गोली मार कर हत्याएं की हैं. फिलहाल, सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.