नई दिल्ली। भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया है। अब अग्निवीर भर्ती के तहत सेना में शामिल होने के इच्छुक लोगों को पहले ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन देना होगा। इसके बाद फिजिकल फिटनेस और मेडिकल टेस्ट देना होगा। बता दें कि भर्ती प्रक्रिया में बदलाव के संबंध में सेना द्वारा विभिन्न समाचार […]
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया है। अब अग्निवीर भर्ती के तहत सेना में शामिल होने के इच्छुक लोगों को पहले ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन देना होगा। इसके बाद फिजिकल फिटनेस और मेडिकल टेस्ट देना होगा। बता दें कि भर्ती प्रक्रिया में बदलाव के संबंध में सेना द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों में विज्ञापन दिए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि फरवरी के मध्य तक इसके लिए अधिसूचना भी जारी हो जाएगी।
जानकारी के मुताबिक पहली सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEE) अप्रैल में आयजित कराई जाएगी। कॉम एंट्रेंस एग्जामिनेशन देश भर में करीब 200 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
बता दें कि अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के तहत अभी तक उम्मीदवारों को शारीरिक फिटनेस परीक्षण से गुजरना होता था। उसके बाद चिकित्सा परीक्षण और फिर ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन होता था। लेकिन अब सबसे पहले सामान्य प्रवेश परीक्षा होगी। इससे स्क्रीनिंग को आसान बनाने में सेना को मदद मिलेगी। बताया जा रहा है कि नई भर्ती प्रक्रिया करीब 40,000 उम्मीदवारों पर लागू होगी, जो 2023-24 के अगले भर्ती चक्र में आर्मी में शामिल होने के इच्छुक हैं।
IND vs AUS: न्यूजीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानिए पूरा शेड्यूल
IND vs AUS: गिल नहीं ये खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित का बनेगा ओपनिंग पार्टनर